गुरुग्राम : हरयाणा के गुरुग्राम में दिल दहला देने वाली घटना हुई है जहां एक ससुर ने अपनी ही बहू का कत्ल कर दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद ससुर ने खुद पुलिस को फोन करके सूचना दी और कहा ‘मैने अपनी बहू को मार डाला, शव बेड पर पड़ा है।’
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा कि 23 वर्षीय महिला का शव बेड पर पड़ा था, जिसके हाथ-पैर बंधे हुए थे और उसकी बेरहमी से पिटाई की गई थी और गला घोंटकर हत्या की गई थी। मृतका की पहचान अमिता के रूप में हुई है, जिसकी शादी 2017 में सेक्टर 7 में रहने वाले मुकुल से हुई थी। शुरुआती जांच में पुलिस ने मृतका के ससुर देवेंद्र और मृतका के पति मुकुल को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा किया है।
पुलिस पूछताछ में आरोपी ससुर ने खुलासा किया कि मृतका का अवैध संबंध था और वह परिवार की प्रतिष्ठा को धूमिल करने की कोशिश कर रही थी, इसलिए उसने और उसके बेटे ने मिलकर अमिता की हत्या कर दी। इस हत्या को पूरी प्लानिंग के साथ अंजाम दिया गया, सुबह जैसे ही मृतका के दो बच्चे 7 वर्षीय बेटी और 4 वर्षीय बेटा वेदांत स्कूल गए तो अमिता के हाथ पैर बांध दिये और उसके साथ मारपीट की गई और फिर गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी गई।
गुरुग्राम के न्यू कॉलोनी थाना प्रभारी राजेश बागड़ी ने बताया कि मृतका का पति मुकुल मानसिक रूप से विक्षिप्त है और कोई काम नहीं करता था। आरोपी ससुर रिटायर्ड अधिकारी है, जिसने कमरे किराए पर दे रखे हैं और किराए और पेंशन के पैसे से घर का खर्च चल रहा था।
ये भी पढ़ेः-ओलंपिक चैंपियन को पीछे छोड़ फाइनल में पहुंचे अविनाश साबले, बैडमिंटन में मेडल से चूके लक्ष्य