• होम
  • राज्य
  • हम कब तक भाईचारे से रहें? नागपुर हिंसा में मुस्लिमों ने तोड़ दिया दुकान तो दहाड़े मारकर रोया यह आदमी, बोला मुझे हिंदू होने की मिली सजा

हम कब तक भाईचारे से रहें? नागपुर हिंसा में मुस्लिमों ने तोड़ दिया दुकान तो दहाड़े मारकर रोया यह आदमी, बोला मुझे हिंदू होने की मिली सजा

Nagpur Violence: महाराष्ट्र के नागपुर में औरंगजेब की कब्र को हटाने की मांग को लेकर सोमवार रात में हुए हिंसा में 50 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। पुलिस ने इस मामले में 5 FIR दर्ज कराई है। मंगलवार रात में पुलिस ने दंगा प्रभावित इलाके में रूट मार्च निकाला।

Nagpur Violence
inkhbar News
  • March 19, 2025 8:36 am Asia/KolkataIST, Updated 1 month ago

Nagpur Violence: महाराष्ट्र के नागपुर में औरंगजेब की कब्र को हटाने की मांग को लेकर सोमवार रात में हुए हिंसा में 50 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। पुलिस ने इस मामले में 5 FIR दर्ज कराई है। मंगलवार रात में पुलिस ने दंगा प्रभावित इलाके में रूट मार्च निकाला। इस हिंसा को लेकर सियासी दलों में आरोप-प्रत्यारोप जारी है। इन सबके बीच एक वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर लोगों की आँखें भर आई।

हिंदू हूं तो तोड़ दी दुकान

वीडियो में पीड़ित व्यक्ति कह रहा है कि उसे हिन्दू होने की सजा मिली है। मुस्लिमों ने हिन्दू जानकर उनके दुकान तोड़ दिए। वो कह रहा है कि अरे, उन्होंने मेरी दुकान तोड़ दी क्योंकि मैं हिंदू हूं। उन्होंने दूसरी दुकानों के शीशे भी नहीं तोड़े। उन्होंने मेरी दुकान क्यों बर्बाद की? सिर्फ मेरी दुकान को ही क्यों निशाना बनाया गया? यह सिर्फ पैसे की बात नहीं है। यह मेरे स्वाभिमान की बात है। इतना कहकर वह फूट-फूट कर रोने लगता है।

हम ही भाईचारे के साथ रहे कब तक

पीड़ित व्यक्ति कहता है कि एक भी दुकान का कांच नहीं टूटा है। हम हिन्दू हैं तो मेरी दुकान तोड़ दी। हम ही भाईचारे के साथ रहे कब तक। वो भाईचारे के साथ नहीं रहेंगे। हमारी दुकान क्यों तोड़ दी। कल सीएम फडणवीस ने बड़ा खुलासा करते हुए कहा कि कुछ खास घरों और दुकानों को निशाना बनाया गया। जानबूझकर कुछ लोगों ने अफवाहें फैलाई कि धार्मिक चीजें जलाई गईं, जबकि ऐसा कुछ हुआ ही नहीं था। सीएम फडणवीस ने कहा कि हिंसा स्थल से पत्थरों से भरी एक ट्रॉली मिली है। दंगाइयों ने ख़ास घरों को निशाना बनाया था। हम निश्चित रूप से कार्रवाई करेंगे।

 

9 महीने बाद धरती पर लौंटी सुनीता विलियम्स को स्ट्रेचर पर क्यों ले जाना पड़ा, 46 मिनट तक बढ़ी रही धड़कनें!

Sunita Williams Return: हंसते मुस्कुराते आसमां से धरती पर लौटी सुनीता, बेटी के स्वागत में भारतीयों ने जलाए दीप