शिमला। हिमाचल के शिमला में मस्जिद के कथित अवैध निर्माण को लेकर कई दिनों से प्रदर्शन कर रहे हिंदू अब सड़क पर उतर आये हैं। मस्जिद गिराने की मांग को लेकर बुधवार को उन्होंने बड़ा बवाल काटा। शिमला पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए जगह-जगह बैरिकेड लगाए लेकिन हिन्दुओं ने बैरिकेडिंग तोड़ दी। पुलिस ने फिर उन्हें रोकने की कोशिश की तो सबने पथराव कर दिया। जवाब में पुलिस ने हिन्दुओं पर लाठीचार्ज किया और वाटर कैनन चलाया। एक सिपाही और प्रदर्शनकारी के घायल होने की खबर है।
#WATCH | Shimla Protests | Himachal Pradesh: Protestors clash with the security forces, remove the barricading and enter the Dhalli Tunnel East portal during their protest rally against the alleged illegal construction of a Mosque in the Sanjauli area pic.twitter.com/9t03EqPuKM
— ANI (@ANI) September 11, 2024
बता दें कि विवादित मस्जिद संजौली से 50 मीटर दूर है। बवाल होने से पहले हिन्दुओं ने सड़क पर बैठकर हनुमान चालीसा का पाठ किया। इस वजह से संजौली-ढली सड़क पर यातायात ठप रहा। पुलिस ने कई हिंदू नेता को हिरासत में ले लिया है। हिंदूवादी संगठनों के मुताबिक उनके 10 से ज्यादा नेताओं को पुलिस से गिरफ्तार कर लिया है। ड्रोन से इलाके की निगरानी हो रही है। पुलिस ने ढली टनल के पास आवाजाही रोक दी है।
कठुआ में जिस बच्ची को सबने बारी-बारी नोचा, उन दरिंदों के समर्थक को राहुल ने दिया टिकट