Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • शादीशुदा अली के साथ फरार हुई हिंदू लड़की, Video बनाकर बाप से बोली- मेरे शौहर को छूना मत

शादीशुदा अली के साथ फरार हुई हिंदू लड़की, Video बनाकर बाप से बोली- मेरे शौहर को छूना मत

याकूब अली नाम के युवक पर आरोप लगा कि उसने अपना नाम अमृत राजस्थानी बताकर एक हिन्दू लड़की को प्रेम जाल में फंसाया और घर से फरार हो गया। अब इस मामले में लड़की का एक वीडियो भी सामने आया है। इसमें लड़की कह रही है कि उसके साथ लव जिहाद नहीं हुआ है, वह अपने मर्जी से भागी है।

Advertisement
Amrit Rajasthani
  • January 11, 2025 2:48 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 weeks ago

नई दिल्ली। राजस्थान के चूरू जिले के सालासर थाना क्षेत्र के एक गाँव से हाल ही में लव जिहाद का मामला सामने आया। इसमें याकूब अली नाम के युवक पर आरोप लगा कि उसने अपना नाम अमृत राजस्थानी बताकर एक हिन्दू लड़की को प्रेम जाल में फंसाया और घर से फरार हो गया। अब इस मामले में लड़की का एक वीडियो भी सामने आया है। इसमें लड़की कह रही है कि उसके साथ लव जिहाद नहीं हुआ है, वह अपने मर्जी से भागी है।

तीन बच्चों का बाप है अली

लड़की 30 दिसंबर की शाम को घर से लापता हुई थी।परिजनों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। बाद में सामने आया कि पड़ोस में ही रहने वाला याकूब उसे लेकर भाग गया है। अली को लेकर कहा जा रहा है कि वह पहले से शादीशुदा है। उसके तीन बच्चे भी है। इसके बाद भी उसने हिन्दू लड़की को फंसाया और उसे लेकर फरार हो गया।

जानिए पूरा मामला

अमृत राजस्थानी उर्फ याकूब अली करणी माता के भजन गाकर प्रसिद्द हुआ था। विवाहित होने के बाद भी उसने अपने गांव की लड़की से शादी कर ली। लड़की ने वीडियो जारी कर कहा है कि 20 से ज्यादा की हूं। होशो हवास में बोल रही हूँ। मैं ही इन्हें यहां लेकर आई हूँ क्योंकि मैं इनके बिना नहीं रह सकती। अगर मुझसे इन्हें अलग किया तो मैं आत्महत्या कर लूँगी। इन्हें या इनके परिवार को कुछ होता है तो इसके जिम्मेदार मेरे माँ-पिता और परिवार वाले होंगे।

फ्रिज में कटकर जाएगी

सोशल मीडिया पर इस वीडियो को देखकर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं। लोग लड़की को ही दोष रहे हैं कि उसे अपने माता-पिता से ज्यादा इस युवक पर भरोसा है। एक यूजर ने लिखा है कि इसने अपने ही पैर पर कुल्हाड़ी मार ली, जिन हिंदू भाईयों ने इसे जागरण में मंच देकर अलग पहचान दी उन्ही के साथ इसने गद्दारी की है। अब इसका करियर खत्म है। एक यूजर ने लिखा है कि इसे फ्रिज मुबारक।

 

भीख मांगने नहीं जाऊंगा! PM की एक आवाज़ पर भूखा रह गया पूरा देश, सुपर पॉवर अमेरिका के सामने भारत ने नहीं टेके घुटने

दिल्ली की धमकी मत दो पूरा लाहौर नाप दूंगा! भारत के छोटे कद वाले पीएम ने पाकिस्तानी जनरल को बताई असल औकात

 

Tags

Love Jihad

Advertisement