हिमाचल प्रदेश के जनजातीय और ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की से मध्यम बर्फबारी हुई, जबकि निचले इलाकों में लोग शीतलहर की चपेट में दिखे। मौसम विभाग ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। विभाग के अनुसार बिलासपुर, सुंदरनगर और मंडी में घना कोहरा छाया रहा।
शिमला: हिमाचल प्रदेश के जनजातीय और ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की से मध्यम बर्फबारी हुई, जबकि निचले इलाकों में लोग शीतलहर की चपेट में दिखे। मौसम विभाग ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। विभाग के अनुसार बिलासपुर, सुंदरनगर और मंडी में घना कोहरा छाया रहा। मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार 23 जनवरी तक हिमाचल प्रदेश में भारी बर्फबारी होगी।
स्थानीय मौसम कार्यालय के अनुसार, गुरुवार सुबह से पिछले 24 घंटों में कोठी में 24 सेंटीमीटर (सेमी) बर्फबारी दर्ज की गई, जबकि मनाली में 14.8 सेंटीमीटर, गोंडला में 11 सेंटीमीटर, मूरंग में 10 सेंटीमीटर, जोत में 7 सेंटीमीटर, कल्पा में 6.7 सेंटीमीटर, खदराला में 5 सेंटीमीटर, पूह में 4.5 सेंटीमीटर, सांगला में 4.2 सेंटीमीटर, केलांग और छतराड़ी में 4-4 सेंटीमीटर और कुफरी में 2.4 सेंटीमीटर बर्फबारी हुई।
विभाग के अनुसार भरमौर में 10 मिलीमीटर (मिमी), सियोबाग में 8.2 मिमी, जोगिंद्रनगर में 8 मिमी, भुंतर में 7.1 मिमी, सलूणी में 6.3 मिमी, गोहर में 6 मिमी, बजौरा में 5.5 मिमी, रोहड़ू और धर्मशाला में 5 मिमी, पालमपुर में 4.2 मिमी तथा घुमारवीं और पंडोह में 4 मिमी सहित कुछ स्थानों पर हल्की बारिश दर्ज की गई। ऊना और हमीरपुर में कड़ाके की ठंड रही, जबकि बरठीं और कांगड़ा में शीतलहर जारी रही। मौसम विभाग ने बताया कि बिलासपुर में पाला पड़ा और भुंतर, सुंदरनगर और कांगड़ा के विभिन्न क्षेत्रों में गरज के साथ बारिश हुई।
विभाग के अनुसार न्यूनतम तापमान में कोई खास बदलाव नहीं हुआ। विभाग ने बताया कि रात में ताबो सबसे ठंडा स्थान रहा, जहां न्यूनतम तापमान माइनस 13.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। कुसुमसेरी में न्यूनतम तापमान शून्य से 12.2 डिग्री सेल्सियस नीचे, कल्पा में शून्य से 6.2 डिग्री नीचे, मनाली में शून्य से 2.1 डिग्री नीचे, नारकंडा में शून्य से 1.5 डिग्री नीचे, शिमला में शून्य से 2.8 डिग्री नीचे और धर्मशाला में शून्य से 4.8 डिग्री नीचे दर्ज किया गया।
मध्यम और उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में कई स्थानों पर पानी की पाइपें जम गईं, जबकि कुछ स्थानों पर भारी बर्फबारी के कारण वाहनों की आवाजाही बाधित हुई।
मौसम विभाग के अनुसार, राज्य में मौसम फिलहाल राहत देने वाला नहीं है। 18 से 23 जनवरी तक पहाड़ी इलाकों में फिर से बर्फबारी की संभावना है। इसके साथ ही शीतलहर का प्रकोप जारी रहेगा।
पश्चिमी विक्षोभ के 18 जनवरी से उत्तर-पश्चिम भारत पहुंचने का अनुमान है जबकि 22 जनवरी को एक और विक्षोभ आने की आशंका है। मौसम विभाग ने 23 जनवरी को अनेक स्थानों पर बारिश या बर्फबारी तथा 21 और 22 जनवरी को मध्यम एवं उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश या बर्फबारी का अनुमान जताया है। विभाग के अनुसार अगले दो दिनों में अधिकतम तापमान में पांच से छह डिग्री की बढ़ोतरी होने की संभावना है जिसके बाद अगले तीन से चार दिनों में तापमान में धीरे-धीरे चार से पांच डिग्री की गिरावट आएगी।
यह भी पढ़ें :-
SBI ने निकाली प्रोबेशनरी ऑफिसर के 600 पदों पर भर्ती, जल्द करें आवेदन
मॉडल हर्षा फुट-फुटकर रोई , कुंभ नगरी छोड़ने का किया ऐलान, बोली गुरुओं का अपना…
संभल में मारे गए मुसलमान को शहीद का दर्जा ? पाकिस्तानी मौलाना का वीडियो वायरल
Cyber Fraud की खैर नहीं, सरकार ने लॉन्च किया साथी ऐप, घर बैठे दर्ज होगी रिपोर्ट