September 11, 2024
  • होम
  • Himachal Election: कांग्रेस ने जारी की 46 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट

Himachal Election: कांग्रेस ने जारी की 46 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट

  • WRITTEN BY: Aanchal Pandey
  • LAST UPDATED : October 18, 2022, 9:33 pm IST

शिमला. हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने मंगलवार (18 अक्टूबर) को उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है, कांग्रेस ने पहली सूची में 46 सीटों पर उतारे गए अपने प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर दी है, जिसके मुताबिक शिमला ग्रामीण से विक्रमादित्य सिंह, नादौन से सुखविंदर सिंह सुक्खू, हरोली से मुकेश अग्निहोत्री, ठियोग से कुलदीप सिंह राठौड़ को टिकट दिया गया है.

कांग्रेस ने एक सीट छोड़ कर सभी मौजूदा विधायकों को टिकट दिया है, बता दें, निर्वाचन आयोग ने शुक्रवार (14 अक्टूबर) को ही हिमाचल प्रदेश चुनावों की तारीखों का एलान किया था. हिमाचल प्रदेश में एक चरण में 12 नवंबर को मतदान होगा और 8 दिसंबर को इसके नतीजे आएँगे, अब तक गुजरात चुनाव की तारीख का ऐलान नहीं हुआ है.

सीटों का ब्यौरा

राजीव कुमार ने कहा कि वोटर्स लिस्ट का पब्लिकेशन हो चुका है और बहुत से नए मतदाता भी जोड़े गए हैं. साथ ही, शहरों में मतदान बढ़ाने के लिए जागरूकता अभियान चलाया गया है. उन्होंने 2019 के लोकसभा चुनाव का भी उदाहरण दिया कि तब मेट्रो शहरों में मतदान कम हुआ था.
बता दें, पिछले दिनों चुनाव आयोग की टीम ने राज्य का दौरा करके चुनावी तैयारियों का जायजा लिया था. साल 2017 में हिमाचल विधानसभा की 68 सीटों के लिए 9 नवंबर को वोटिंग हुई थी. 68 सीटों वाली विधानसभा का मौजूदा कार्यकाल जनवरी 2023 में खत्म हो रहा है, ऐसे में इससे पहले राज्य में चुनाव होना है. साल 2017 के विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने 44 सीटों पर जीत हासिल की थी तो कांग्रेस को 21 सीटों पर जीत मिली थी, वहीं बाकी 3 सीटें अन्य के खाते में आई थी. जिसके बाद भाजपा ने जयराम ठाकुर को मुख्यमंत्री बनाया गया था.’

 

IND vs PAK: 23 अक्टूबर को खेला जाएगा भारत-पाक महामुकाबला, इस प्लेइंग-11 के साथ उतरेंगे कप्तान रोहित

सोना खरीदते वक्त इन बातों का रखें ध्यान, कहीं त्योहार पर न हो जाएं ठगी का शिकार

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन