तिरुवनंतपुरम: देश के कई हिस्सों में इन दिनों लगातार भारी बारिश देखने को मिल रही है. लगातार बारिश के चलते लोगों के घरों में पानी घुस गया है. वहीं लोग अपने-अपने जानमाल की सुरक्षा करने में जुटे हुए हैं. आपको बता दें कि केरल के कई हिस्सों में इन दिनों भारी बारिश हो रही है. वहीं तिरुवनंतपुरम जिला इस बारिश से काफी प्रभावित है. तिरुवनंतपुरम जिले में भारी बारिश की वजह से स्कूल-कॉलेज सहित कोचिंग संस्थान को बंद कर दिए गए हैं. लगातार हो रही बारिश की वजह से जिले के कई इलाकों में बाढ़ जैसी स्थिति हो गया है।
बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का दौरा करने वाले राज्य के शिक्षा मंत्री वी शिवनकुट्टी ने एक फेसबुक पोस्ट में कहा कि बीते रात से हो रही बारिश ने तिरुवनंतपुरम शहर में बाढ़ जैसी स्थिति पैदा कर दी है. शहर के कई जगहों पर जलजमाव हो गया है और बाढ़ जैसी स्थिति बन गई है. वहीं शिवनकुट्टी ने कहा कि आवश्यक सरकारी कार्यालयों को खुले रहने का निर्देश दिया गया है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बीते शनिवार रात से तिरुवनंतपुरम जिले में भारी बारिश हो रही है जिससे सड़कों, आसपास और निचले क्षेत्रों में जलभराव हो गया है. वहीं इस भारी बारिश से जिले में सैकड़ों घरों में पानी घुस गया और भूस्खलन की घटनाएं भी कुछ इलाकों में हुई हैं। इतना ही नहीं जिले में कई कारें जलमग्न हो गई हैं।
केंद्र सरकार बनाएगी LGBTQIA+ समुदाय के लिए समिति, जानिए किसकी होगी अध्यक्षता
सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन