Weather Update
नई दिल्ली: Cold Wave दिल्ली सहित अन्य राज्यों में ठंड से राहत नहीं मिलने की सम्भावना जताई जा रही है. पहाड़ी इलाकों में हो रही बर्फबारी और हल्की बारिश से आस-पास के राज्यों में ठंड और भी बढ़ गई है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के कारण 4 से 7 जनवरी के बीच जम्मू कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश और हिमपात होने की आशंका जताई जा रही है. इसके साथ ही दिल्ली के कईं इलाकों में 4 जनवरी के बाद से बारिश होने की उम्मीद है. हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में 4 से 5 जनवरी तक बर्फबारी होने की संभावना है.
इसके अलावा पंजाब हरियाणा, चंडीगढ़, राजस्थान और पश्चिम यूपी में 5 से 7 जनवरी के बीच हल्की बारिश होने की आशंका जताई है. वहीं मध्य प्रदेश में भी 5 जनवरी को हल्की बारिश होगी. जिसकी वजह से पहाड़ी में बर्फबारी और बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. जिससे मैदानी राज्यों में भी ठंड हवा चलेगी.