नई दिल्ली: दिल्ली NCR ने एक बार फिर मौसम ने करवट बदली है जिससे गर्मी से थोड़ी राहत मिली है. मंगलवार (20 जून) सुबह भी दिल्लीवासियों को झमाझम बारिश देखने को मिली जिससे सुबह का मौसम सुहाना रहा. भीषण गर्मी की तपिश के बाद ये झमाझम बारिश दिल्लीवासियों के लिए राहत बनकर आई है. फिलहाल दिल्ली में बारिश की वजह से मौसम ठंडा बना हुआ है जहां तापमान में भी गिरावट देखने को मिली है. आइए जानते हैं कैसा रहेगा आज का मौसम.
IMD की मानें तो राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 22 जून तक अधिकतम तापमान 38 से 39 डिग्री के बीच रहेगा. इस दौरान न्यूनतम तापमान 27 से 29 डिग्री के बीच रहने का अनुमान लगाया गया है. इसके अलावा 21 जून से 24 जून तक दिल्ली में आंशिक बादल छाए रहेंगे. इस बीच अधिकतम तापमान 39 डिग्री और न्यूनतम तापमान 29 डिग्री रहने की संभावना है. हालांकि मौसम विभाग ने इस बीच बारिश होने की कोई भविष्यवाणी नहीं की है.
गौरतलब है कि दिल्ली में मौसम के अचानक बदलने की वजह गुजरात पर बिपरजॉय का टकराना है. अरब सागर से उठने वाले चक्रवाती तूफ़ान बिपरजॉय का असर अभी भले ही कम हो गया हो लेकिन इससे दिल्ली समेत भारत के मैदानी इलाकों पर प्रभाव देखने को मिल रहा है. सोमवार को उत्तर भारत के कई इलाकों में बरसात देखने को मिली जिसकी वजह से प्रचंड गर्मी से भी राहत महसूस हुई.
दक्षिणी राजस्थान में आज बारिश होने की संभावना जताई गई है. बता दें, गुजरात के बाद बिपरजॉय राजस्थान की ओर मुड़ गया था. ऐसे में राजस्थान के खासकर दक्षिणी हिस्से में इसका आफ्टर इफ़ेक्ट दिखने की संभावना है. उत्तर प्रदेश के दक्षिणी हिस्सों में भी बिपरजॉय का प्रभाव देखने को मिलेगा जहां आने वाले दो से तीन दिनों में उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में बारिश हो सकती है. दिल्ली NCR में इस समय भीषण गर्मी पड़ रही है जिसे देखते हुए बिपरजॉय का आफ्टर इफ़ेक्ट अच्छा असर दिखा सकता है. दिल्ली एनसीआर के कई इलाकों बारिश और कहीं-कहीं बादल छाए रहने की संभावना है. बात करें मध्य प्रदेश की तो यहां सोमवार यानी कल बारिश होने की संभावना है.