Delhi Firing: दिल्ली के लाजपत नगर में 13 जुलाई (शनिवार) को एक गैंगस्टर्स के गिरोह ने राइवलरी के चलते ताबड़तोड़ गोलीबारी की। मौके पर करीब 10 से 12 राउंड फायरिंग हुई, जिसमें एक व्यक्ति घायल हो गया है।
पुलिस का कहना है कि इस हमले के पीछे गैंगस्टर्स की राइवलरी हो सकती है। वे मामले की जांच में जुट गई हैं और मामले के पीछे का सच जानने के लिए कड़ी मेहनत कर रही हैं।
इस वारदात का मकसद अभी तक सामने नहीं आया है। पुलिस ने सुरक्षा बढ़ाने के लिए कड़े कदम उठाए हैं और अब इस मामले की जांच में गहराई से जुट गई है।
An incident of firing was reported in the Lajpat Nagar area of Delhi. Members of a rival gang opened fire on a criminal. Further investigation is underway. More details awaited: Delhi Police
— ANI (@ANI) July 13, 2024
#WATCH | Delhi | An incident of firing was reported in the Lajpat Nagar area. Members of a rival gang opened fire on a criminal. Further investigation is underway. More details awaited.
(Visuals from Lajpat Nagar, residential area part 1) pic.twitter.com/ye0ylaGeVU
— ANI (@ANI) July 13, 2024
ये भी पढ़ें: बिहार: नवादा में डायरिया से 12 से ज्यादा लोग बीमार, मचा हड़कंप