Ayodhya Bride Groom Murder Suicide Case: अयोध्या में सुहागरात पर दूल्हा और दुल्हन दोनों की मौत की मिस्ट्री अभी तक सुलझी नहीं है। इसी बीच दोनों की पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी सामने आ गई है, जिसमें कई चौंकाने वाली बात है।
Ayodhya Bride Groom Murder Suicide Case: अयोध्या में सुहागरात पर दूल्हा और दुल्हन दोनों की मौत की मिस्ट्री अभी तक सुलझी नहीं है। इसी बीच दोनों की पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी सामने आ गई है, जिसमें कई चौंकाने वाली बात है। दुल्हन शिवानी की मौत गला घोटने से जबकि दूल्हे प्रदीप की फांसी लगाने से हुई है। शुरूआती जांच में पुलिस यह अंदाजा लगा रही है कि रात में प्रदीप के मोबाइल पर किसी का कोई मैसेज या तस्वीर आई होगी, जिसके बाद मामला बिगड़ गया होगा लेकिन यह अब थ्योरी है, इसकी पुष्टि नहीं हुई है।
परिजनों का कहना है कि कमरे की कुंडी अंदर से बंद थी तो बाहर से कोई अंदर आ नहीं कसता था। एसएसपी राज करन प्रदीप और शिवानी के परिवार से बात कर कड़ियों को जोड़ने में लगे हुए हैं। शादी की रस्मों से लेकर विदाई तक में सब कुछ सही था। दूल्हा-दुल्हन बेहद खुश थे क्योंकि दोनों पहले से ही एक दूसरे को पसंद करते थे। लेकिन सुहागरात पर ऐसा क्या हुआ कि सब कुछ बदल गया। पुलिस यह भी अंदाजा लगा रही है कि हो सकता है किसी बात से नाराज होकर प्रदीप ने शिवानी का मुँह दबाया होगा लेकिन गलती से दम घुट गया और जान चली गई होगी। बाद में घबराहट से प्रदीप ने अपनी जान भी दे दी होगी।
पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में सामने आया है कि रात करीब 3 बजे प्रदीप ने शिवानी की गला दबा कर हत्या कर दी। गला इतनी तेज से दबाया गया था कि उसके नाख़ून गले के अंदर तक चले गए। 1 घंटे तक वह इधर-उधर कमरे में ही घूमा और फिर अपनी जान दे दी। हत्या से पहले दोनों के बीच शारीरिक संबंध भी बने थे, यह देखकर भी पुलिस चौंक गई है। सीओ शैलेंद्र सिंह का कहना है कि प्रदीप के फ़ोन पर एक मैसेज मिला है, जो वह खुद दूसरे नंबर से किया था। वह इस मैसेज के जरिए शिवानी के पुराने रिश्ते के बारे में जानना चाहता रहा होगा।