• होम
  • राज्य
  • 3 शादियां करके भी बाप नहीं बन पाया हाथरस वाला बलात्कारी प्रोफ़ेसर, नाम सुनकर अब थूक रहे गांव वाले

3 शादियां करके भी बाप नहीं बन पाया हाथरस वाला बलात्कारी प्रोफ़ेसर, नाम सुनकर अब थूक रहे गांव वाले

उत्तर प्रदेश के हाथरस के बागला डिग्री कॉलेज का पूर्व प्रोफ़ेसर रजनीश पिछले दो दिनों से सुर्ख़ियों में है। रजनीश कुमार अभी तक फरार है, उसके ऊपर 65 छात्राओं का यौन शोषण करने का आरोप है।

Hathras rapist professor
inkhbar News
  • March 19, 2025 9:30 am Asia/KolkataIST, Updated 1 month ago

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के हाथरस के बागला डिग्री कॉलेज का पूर्व प्रोफ़ेसर रजनीश पिछले दो दिनों से सुर्ख़ियों में है। रजनीश कुमार अभी तक फरार है, उसके ऊपर 65 छात्राओं का यौन शोषण करने का आरोप है। प्रोफेसर रजनीश का हाथरस के चमन विहार कॉलोनी में तीन मंजिला मकान बना हुआ है। घर पर पति-पत्नी अकेले रहते हैं, उसके कोई बच्चे नहीं है।

पड़ोसी हैरान

प्रोफ़ेसर के पड़ोसियों का कहना है कि उसके कोई बच्चे नहीं है, वह निसंतान है। लोगों का कहना है कि उन्हें कभी प्रोफ़ेसर के व्यवहार से ऐसा नहीं लगा कि वह इस तरह की गन्दी हरकतें कर सकता है। दिखने से वह एकदम सीधा-साधा लगता था। सभी से अच्छे से बात करता था, किसी से ज्यादा मतलब नहीं रखता था। घटना को सुनकर पड़ोसी हैरान हैं कि उसके अंदर इतनी हैवानियत भरी हुई थी। रजनीश कुमार मथुरा का रहने वाला है। उसने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया था।

चरित्र सही नहीं था

प्रोफ़ेसर मथुरा के जावरा गाँव का रहने वाला है। गाँव वालों के मुताबिक 25 साल से वह हाथरस में रह रहा। उसकी तीन शादियां हो चुकी है। पहली पत्नी से तलाक हो गया था, इसके बाद दूसरी शादी। उसमें भी लड़ाई चल रही और अब तीसरी पत्नी के साथ हाथरस में रहता है। गाँव वालों का कहना है कि उसका चरित्र शुरू से ही ठीक नहीं था। गांव में जब था, तब भी इस तरह की ख़बरें सुनने में आई थी, हालांकि शहर के लोगों के लिए यह ताज्जुब करने वाली बात थी।

जानिए क्या है मामला

बता दें कि हाथरस के बागला डिग्री कालेज प्रोफेसर ने पास करने के नाम पर 65 लड़कियों का यौन संबंध बनाया। उसके फ़ोन से 65 अश्लील वीडियो मिले हैं। पुलिस जांच में पता चला है कि ज्यादातर वीडियो कॉलेज की छात्राओं के ही हैं। कई वीडियो को प्रोफ़ेसर ने पोर्न साइट पर भी अपलोड कर दिए थे। पुलिस की कई टीमें उसे ढूंढने में लगी है।

 

हम कब तक भाईचारे से रहें? नागपुर हिंसा में मुस्लिमों ने तोड़ दिया दुकान तो दहाड़े मारकर रोया यह आदमी, बोला मुझे हिंदू होने की मिली सजा

Sunita Williams Return: हंसते मुस्कुराते आसमां से धरती पर लौटी सुनीता, बेटी के स्वागत में भारतीयों ने जलाए दीप