Song ‘Khudka’
नई दिल्ली: हरियाणा की देसी क्वीन और इंटरनेट सेंसेशन बन चुकी सपना चौधरी अब नए अंदाज से फैंस का दिल जित रही है. सपना चौधरी अपने हरियाणवी डांस को लेकर भारत में ही नहीं बल्कि नहीं दुनिया भर में अपनी पहचान बनाई है. सपना का एक नया सॉग ‘खुड़का’ रिलीज होते ही जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में सपना का धाकड़ अंदाज देखने को मिल रहा है.सपना इस वीडियो में दबंग लड़की के किरदार में हैं जो बात-बात पर पिस्तौल तानकर लोगों को डरा रही है. सपना का ये धाकड़ अंदाज लोग काफी पसंद कर रहे है.
सपना ने इस सॉग से अपने फैंस को एक शानदार सरप्राइज दिया है. सपना चौधरी का नया सॉग ‘खुड़का’ को तनु खरखोदा और मनीषा शर्मा ने अपनी आवाज दी है. इस गाने का क्रेज लोगों में काफी हदतक देखने को मिल रहा है. सपना के साथ-साथ इस गाने में तनु खरखोदा की जोड़ी में नजर आ रहीं हैं. फैंस इस वीडियो को जमकर लाइक,शेयर और कमेंट कर रहे है.
मां बनने के बाद भी वही अंदाज में नजर आई
आपको बता दें कि पिछले साल ही सपना चौधरी मां बनीं हैं. उसके बाद नए साल में सपना के बैक टू बैक काईं सॉग रिलीज होता नजर आ रहा है. इससे ये अंदाजा तो लगाया जा सकता है कि सपना मां बनने के बाद भी वो लगातार अपने काम पर फोकस कर रही हैं.
ये भी पढ़ें :-
Corona Infection : असम के राज्यपाल जगदीश मुखी को हुआ कोरोना, अस्पताल में कराए गए भर्ती
Khichdi Fair of Gorakhnath Temple : गोरखनाथ मंदिर का खिचड़ी मेला, त्रेतायुग से जारी है परंपरा