Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • हरयाणवी सिंगर का रेप, गवाही देने से पहले मां की भी हत्या, जानें जेल से कैसे जीजा ने दी थीं सुपारी

हरयाणवी सिंगर का रेप, गवाही देने से पहले मां की भी हत्या, जानें जेल से कैसे जीजा ने दी थीं सुपारी

मशहूर सिंगर और डांसर हर्षिता दहिया की पानीपत के पास चमराड़ा गांव में गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस सनसनीखेज हत्याकांड ने न केवल हरियाणा बल्कि पूरे देश को झकझोर दिया। हर्षिता जिनका असली नाम गीता दहिया था. उस दिन एक किसान मिशन कार्यक्रम में परफॉर्म करने के बाद दिल्ली के नरेला स्थित अपने घर लौट रही थीं। मंगलवार शाम करीब 4 बजे दो बदमाशों ने उनकी कार को ओवरटेक कर रोका और उनके सिर व गर्दन पर 6-8 गोलियां दाग दीं।

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: June 7, 2025 12:36:38 IST

Harshita Dahiya Rape Murder Mystery: 17 अक्टूबर 2017 को हरियाणा की मशहूर सिंगर और डांसर हर्षिता दहिया की पानीपत के पास चमराड़ा गांव में गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस सनसनीखेज हत्याकांड ने न केवल हरियाणा बल्कि पूरे देश को झकझोर दिया। हर्षिता जिनका असली नाम गीता दहिया था. उस दिन एक किसान मिशन कार्यक्रम में परफॉर्म करने के बाद दिल्ली के नरेला स्थित अपने घर लौट रही थीं। मंगलवार शाम करीब 4 बजे दो बदमाशों ने उनकी कार को ओवरटेक कर रोका और उनके सिर व गर्दन पर 6-8 गोलियां दाग दीं। पोस्टमॉर्टम में उनके शरीर पर 10-12 गोलियों के निशान मिले। इस हत्याकांड के पीछे की कहानी और भी चौंकाने वाली है. जिसमें रेप, मां की हत्या और गैंगस्टर जीजा की साजिश का खुलासा हुआ।

रेप और मां की हत्या

पुलिस जांच में सामने आया कि हर्षिता की हत्या उनके जीजा, कुख्यात गैंगस्टर दिनेश कराला ने तिहाड़ जेल से करवाई थी। दिनेश पर 2013 में हर्षिता के साथ रेप और 2014 में उनकी मां प्रेमो की गोली मारकर हत्या का आरोप था। हर्षिता अपनी मां की हत्या के मामले में मुख्य गवाह थीं और जल्द ही दिल्ली के कंझावला और नरेला थानों में दर्ज मामलों में उनकी गवाही होनी थी। दिनेश ने स्वीकार किया ‘हर्षिता की गवाही से मेरी मुश्किलें बढ़ सकती थीं इसलिए मैंने उसकी सुपारी दी।’ हर्षिता ने भी बदले की भावना में 2013 में नरेला में दिनेश पर गोली चलाई थी लेकिन वह बच गया था. जिसके चलते हर्षिता पर हत्या के प्रयास का केस दर्ज था।
मां प्रेमा देवी के साथ हर्षिता की तस्वीर।

तिहाड़ जेल से रची गई साजिश

दिनेश ने तिहाड़ जेल में दिल्ली के मोस्ट वांटेड गैंगस्टर जितेंद्र मान उर्फ गोगी के साथ मिलकर इस हत्याकांड की साजिश रची। दोनों ने तय किया कि गोगी हर्षिता की हत्या करेगा और बदले में जेल से निकलने के बाद दिनेश गोगी के दुश्मनों का खात्मा करेगा। दिनेश ने चार पेशेवर शूटरों को सुपारी दी. जिन्होंने पानीपत में हर्षिता की कार पर हमला किया। पुलिस ने दिनेश को झज्जर जेल से प्रोडक्शन वारंट पर लाकर पूछताछ की. जहां उसने अपना जुर्म कबूल किया। पानीपत के डीएसपी देशराज ने कहा ‘दिनेश ने हत्या की साजिश की पुष्टि की है। हम अन्य आरोपियों की तलाश में हैं।’ गोगी की तलाश में पुलिस ने कई जगह छापेमारी की और 2020 में उसे गुरुग्राम से गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तारी के दौरान ली गई दिनेश माथुर की तस्वीर।

सपना चौधरी को टक्कर देने वाली गायिका

हर्षिता दहिया जिन्हें हरियाणा की उभरती सिंगर और डांसर माना जाता था. जिसने कम उम्र में अपने परिवार की जिम्मेदारी संभाली थी। पिता की हार्ट अटैक से मृत्यु के बाद उन्होंने छोटे-मोटे कार्यक्रमों में गाना शुरू किया। उनकी तुलना मशहूर डांसर सपना चौधरी से की जाती थी। लेकिन उनके जीवन में आए दुखों रेप, मां की हत्या और फिर खुद की हत्या ने उनकी कहानी को दुखद बना दिया। उनकी बहन लता ने पुलिस को बताया ‘मेरे पति ने हर्षिता की हत्या कराई क्योंकि वह मां की हत्या की गवाह थी।’