नई दिल्ली: हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए मतदान प्रक्रिया शनिवार (5 अक्टूबर) को पूरी हो गई है। इसके बाद अब सबकी निगाहें 8 अक्टूबर को आने वाले चुनाव नतीजों पर टिकी हैं। लेकिन उससे पहले हरियाणा कांग्रेस की वरिष्ठ नेता कुमारी शैलजा ने कांग्रेस के सीएम चेहरे पर बड़ा बयान दिया है।
कांग्रेस के मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर कुमारी शैलजा ने कहा, “हमारा हाईकमान तय करेगा। हमारी सीएलपी की बैठक होती है, उसमें प्रस्ताव आते हैं, फिर मामला हाईकमान के पास जाता है, उसके बाद फैसला होता है। लेकिन मेरा नाम भी उसमें हो सकता है। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि यह सब समय ही बताएगा।” वहीं भूपेंद्र सिंह हुड्डा को लेकर कुमारी शैलजा ने कहा कि हम दोनों ही प्रदेश कांग्रेस में वरिष्ठ नेता हैं, इसलिए हम दोनों का नाम आना स्वाभाविक है।
वहीं एग्जिट पोल के नतीजों पर कुमारी शैलजा ने कहा, “हरियाणा में कांग्रेस बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रही है। इसके लिए तीन फैक्टर हैं, राहुल गांधी की मेहनत, बीजेपी की एंटी इनकंबेंसी और जमीनी स्तर पर कार्यकर्ताओं की मेहनत। लेकिन खास तौर पर राहुल गांधी ने देशभर में जो माहौल बनाया उसे क्रेडिट जाता है। हरियाणा में उन्होंने जो दौरे किए, उससे जो नई ऊर्जा आई, उससे लोगों में विश्वास पैदा हुआ।” उन्होंने कहा कि भाजपा के दस साल के काम से लोगों में उपजी नाराजगी तथा शहर से लेकर गांव तक उसका कनेक्ट खत्म हो गया था।
Also Read – अपने ही देश में खतरे में हिंदू! योगी के बाद अब मोदी भी बोले- बटेंगे तो कटेंगे
एस जयशंकर का पाकिस्तान दौरा, जानें उनकी सुरक्षा कौन करेगा?