गुड्डू मुस्लिम अतीक अहमद का खास आदमी था। उसे गुड्डू बमबाज कहा जाता था। प्रयागराज में उमेश पाल हत्याकांड में उसे बम फेंकते हुए देखा गया था। उसके ऊपर यूपी पुलिस ने 5 लाख का ईनाम रख रखा है।
लखनऊ। उमेश पाल हत्याकांड में शामिल गुड्डू मुस्लिम और शाइस्ता प्रवीण अब तक पुलिस के पकड़ में नहीं आई है। अब बताया जा रहा है कि गुड्डू मुस्लिम दुबई फरार हो गया है। इसके बाद से यह भी चर्चा तेज है कि शाइस्ता भी गुड्डू के साथ फरार हो गई है क्योंकि वह उसके साथ में ही रह रही थी। कहा जा रहा है कि गुड्डू कोलकाता से हवाई जहाज लेकर गया है।
जानकारी के मुताबिक गुड्डू मुस्लिम कोलकाता से नाम बदलकर फर्जी पासपोर्ट के सहारे दुबई गया है। वह बीते 6 दिसंबर को कोलकाता हवाई अड्डे से एतिहाद एयरलाइंस की कोलकाता-दुबई फ्लाइट पकड़ कर गया। उसने अपना सैयद वसीमुद्दीन नाम से पासपोर्ट बनाया था। इस वजह से एयरपोर्ट पर वह आसानी से जवानों को चकमा देने में कामयाब रहा। यूपी पुलिस और STF समेत कई जांच एजेंसियां गुड्डू मुस्लिम के तलाश में जुटी हुई है लेकिन वह सबको चकमा देकर फरार चल रहा है।
आपको बता दें कि गुड्डू मुस्लिम अतीक अहमद का खास आदमी था। उसे गुड्डू बमबाज कहा जाता था। प्रयागराज में उमेश पाल हत्याकांड में उसे बम फेंकते हुए देखा गया था। उसके ऊपर यूपी पुलिस ने 5 लाख का ईनाम रख रखा है। उमेश पाल की हत्या के बाद माफिया अतीक अहमद के बेटे असद का एनकाउंटर कर दिया गया था। अतीक और उसका भाई अशरफ भी पुलिस अभिरक्षा में मारा गया। पुलिस गुड्डू मुस्लिम और अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता की तलाश में लगा हुआ है। गुड्डू मुस्लिम के साथ शाइस्ता गई है या नहीं इसकी पुष्टि नहीं हुई है लेकिन कयास लग रहे हैं कि वह भी दुबई जा चुकी है।
हार के डर से बौखलाएं केजरीवाल ने उठाया बड़ा कदम, बीजेपी कार्यकर्ताओं पर चढ़ा दी गाड़ी
प्रचार करने पहुंचे थे केजरीवाल, लोगों ने मारना शुरू कर दिया पत्थर