लखनऊ: उत्तर प्रदेश के शामली से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, यहां दिनदहाड़े बैंक के अंदर पहुंचे बदमाश ने मैनेजर को सुसाइड नोट दिखाकर 40 लाख नकद रुपये के साथ आराम से फरार हो गए. अपनी पहचान छुपाने के लिए मुंह पर मास्क लगाकर आरोपी पहुंचे थे. यह घटना शामली जिले के धीमानपुरा फाटक के पास स्तिथ AXIS बैंक की है.
इस बाता की जानकारी मिलते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया. एसपी सहित कई अधिकारी मौके पर पहुंचे और छानबिन में जुट गए. इस घटना की पूरी वारदात कैमरे में भी कैद हो गई, जिसमें साफ दिख रहा है कि मुंह पर मास्क लगाए बदमाश मैनेजर नवीन जैन के केबिन में पहुंचा और सुसाइड नोट दिखाया. इस दौरान धमकाते हुए उन्होंने कहा कि मेरे ऊपर 38 लाख रुपये का कर्ज है, मुझे 40 लाख रुपये दे दो, नहीं तो मैं बैंक में आत्महत्या कर लूंगा.
इसके बाद बैंक मैनेजर ने कैशियर को 40 लाख रुपये देने को कहा. पैसे मिलने के बाद वो वहां से फरार हो गया. वहीं इस संबंध में शामली एसपी राम सेवा गौतम ने कहा कि इस घटना की जांच की जा रही है. बताया जा रहा है कि बैंक मैनेजर के पास बदमाश बैठा हुआ था तभी उसने एक सुसाइड नोट दिखाया और कहने लगा कि मेरे ऊपर 38 लाख रुपये का कर्ज है, मुझे 40 लाख रुपये दे दो, नहीं तो मैं आत्महत्या कर लूंगा.
मिथुन चक्रवर्ती को मिला दादा साहब फाल्के अवार्ड, केंद्रीय मंत्री ने किया ऐलान