पटना: हमारे देश में फर्जी नेटवर्किंग और यौन शोषण का मामला सामने आता ही रहता है. वहीं इस बार बिहार के मुजफ्फरपुर से मामला सामने आया है. जहां फर्जी नेटवर्किंग कंपनी में लड़कियों के साथ मारपीट किए जाने वाला मामला तूल पकड़ चुका है.
पुलिस ने इस मामले को दूसरा एंगल दे दिया है. वहीं इस घटना से जुड़ा वीडियो लगातार वायरल हो रहा है. इसी कड़ी में एक और भी वीडियो सामने आया है, जो डीवीआर कंपनी के सीएमडी से जुड़ा हुआ है.जहां वो अपने दोस्तों के साथ एक कमरे में है. हालांकि उस कमरे में कुछ और चल रहा है. एक लड़की अपने कपड़े उतार रही है.
बता दें कि नेटवर्क कंपनी डीवीआर जॉब के नाम पर यौन शोषण कर रही है. वहीं पुलिस इस मामले में एक युवती और उसके साथ काम करने वाले तिलक सिंह का मामला बता रही है, लेकिन इस मामले से जुड़े कई वीडियो वायरल हो रहा हैं. जिसके बाद मामले को लेकर सवाल उठने लगे हैं.
पहले जो वीडियो वायरल हुए थें, उनमें लड़कियों के साथ मारपीट की गई थी. लेकिन अब जो वीडियो वायरल हो रहा है, वो कमांडर और अन्य अधिकारियों का हैं, जिस वीडियो में सीएमडी के साथ-साथ उनके दो साथी के कई और लोग भी दिखाई दे रहे हैं.
वहीं वीडियो में दिख रहा है कि एक लड़की अपने कपड़े को खोल रही है. वहीं जब लड़की कपड़े खोल रही है और कमांडर मनीष सिंह हंस रहा हैं. हालांकि वो सिर्फ हंस ही नहीं रहा हैं, बल्कि उसके प्राइवेट पार्ट पर भी लात मार रहा है.
यह वीडियो कहां का है और कब बनाया गया है, इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है. हालांकि हमारा चैनल यानी की इनखबर इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है. बता दें कि इस वीडियो के वायरल होने के बाद डीवीआर कंपनी में यौन शोषण के मामले में नौ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है, जिसमें तिलक सिंह की गिरफ्तारी गोरखपुर से की गई है.
वहीं कमांडर मनीष के साथ-साथ आठ लोगों की गिरफ्तारी करने के लिए पुलिस छानबीन कर रही है. पुलिस ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि, यह मामला सैकड़ों लड़कियों के साथ यौन शोषण का नहीं है. बल्कि एक लड़की और तिलक सिंह के बीच जो संबंध बना उसका है.
हालांकि ये दोनों लिव-इन में रहते थे. लेकिन जब शादी नहीं हुई, तो लड़की ने कंपनी में काम कर रहे तिलक सिंह पर आरोप लगाया. हालांकि इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि किसी और लड़की के साथ यौन शोषण हुआ है या नहीं?