ग़ाज़ियाबाद, Ghaziabad दिल्ली से सटे ग़ाज़ियाबाद में पेट्रोल पंप पर लूट की वारदात को कुछ बेख़ौफ़ बदमाशों ने अंजाम दिया. इस घटना के दौरान बदमाशों के पास पिस्टल भी थी जिसे दिखा कर दिनदहाड़े 25 लाख लूट कर लुटेरे फरार हो गए.
लूट की इस वारदात को लेकर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपने ट्विटर पर उत्तरप्रदेश भाजपा सरकार पर तंज कसा है. घटना से जुड़ी एक तस्वीर को साझा करते हुए उन्होंने लिखा, ‘ग़ाज़ियाबाद में सरेआम पेट्रोल पंप के 25 लाख रूपये की लूट व बिजनौर में राशन डीलर की हत्या उप्र की नयी भाजपा सरकार का अभिनंदन कर रही है’ आगे अखिलेश लिखते हैं, ‘भाजपा के राज में सरकार पेट्रोल से लोगों को लूट रही है और उप्र के बेख़ौफ़ अपराधी पेट्रोल पम्पवालों को. जनता पूछ रही है, ये कैसा परस्पर संबंध है.’
ग़ाज़ियाबाद में सरेआम पेट्रोल पम्प के 25 लाख रूपये की लूट व बिजनौर में राशन डीलर की हत्या उप्र की नयी भाजपा सरकार का अभिनंदन कर रही है।
भाजपा के राज में सरकार पेट्रोल से लोगों को लूट रही है और उप्र के बेख़ौफ़ अपराधी पेट्रोल पम्पवालों को। जनता पूछ रही है, ये कैसा परस्पर संबंध है। pic.twitter.com/EqVIlQ9EyC
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) March 28, 2022
ये पूरी वारदात मसूरी थाना इलाके के गोविंदपुरम की है. जहां कुछ हथियारबंद बदमाशों ने पेट्रोल पंप पर दिनदहाड़े बन्दूक दिखा कर करीब 25 लाख रूपए लूट लिए. वारदात तब हुई जब कर्मचारी गोविंदपुरम स्थित एचडीएफसी बैंक की शाखा में कैश जमा करवाने ले जा रहे थे. इसी दौरान तीन बदमाश एक बाइक पर सवार होकर पेट्रोल पंप पर दाखिल होते हैं. बदमाशों ने अपनी बाइक को कर्मचारियों के आगे खड़ा कर दिया. इससे पहले कर्मचारी कुछ समझ पाते बदमाशों ने उनपर बन्दूक तान दी. इसके बाद बदमाशों ने कर्मचारियों के हाथ से बैग छीन लिया और मौके से फरार हो गए.
इस दौरान मौके पर मौजूद पुलिस ने तीन राउंड फायरिंग भी की. लेकिन बावजूद इसके बदमाश भागने में कामयाब रहे. दिन दहाड़े हुई इस वारदात से इलाके में सनसनी फ़ैल गयी है. लूट की इस वारदात पर गाजियाबाद पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने भी अब मामले की जानकारी ली है. पुलिस द्वारा बदमाशों की पहचान कर जांच का दावा रहा है.