पटना। पूर्णिया जिले की रुपौली सीट पर 10 जुलाई को उपचुनाव होना है। चुनाव प्रचार समाप्त हो चुका है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार चुनाव प्रचार के लिए पूर्णिया पहुंचे। इस दौरान उन्होंने राजद उम्मीदवार बीमा भारती को निशाने पर लिया। नीतीश कुमार ने कहा कि उसको हमने ही सिखाया है। इतनी इज्जत दी और फिर भी हमें छोड़कर भाग गईं।
नीतीश कुमार ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि उसको तीन बार विधायक बनाया। राज्य सरकार में मंत्री बनाये लेकिन फिर भी भाग गईं। नीतीश ने आगे लोकसभा चुनाव का जिक्र करते हुए तंज कसा और कहा कि सांसद तो बनी नहीं, तीसरे नंबर पर रहीं। उसको कुछ बोलने नहीं आता था। हमको जो छोड़कर जाता है, वो गड़बड़ करता है।
बता दें कि लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए बीमा भर्ती ने इस सीट से इस्तीफा दे दिया था लेकिन वो पप्पू यादव से चुनाव हार गईं। जिसके बाद से सीट खाली है। अब फिर से राजद ने बीमा भारती को मैदान में उतारा है तो वहीं एनडीए की तरफ से जदयू उम्मीदवार कलाधर मंडल अपना दावा ठोक रहे हैं। इसके अलावा निर्दलीय शंकर सिंह भी मैदान में है। पूर्णिया लोकसभा चुनाव की तरह यहां भी मुकाबला त्रिकोणीय होता हुआ दिख रहा है।
लोकसभा चुनाव के तुरंत बाद होने वाले इस चुनाव के प्रचार की कमान नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव ने खुद संभाल रखी है। दोनों नेता चुनाव प्रचार करने रुपौली जायेंगे। दरअसल दोनों नेताओं को पता है कि रूपौली उप चुनाव से आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर संदेश जायेगा। दोनों पार्टी भी अपनी स्थिति का अंदाजा लगा लेगी। राजनीतिक पंडितों का कहना है कि उपचुनाव से साफ़ होगा कि एनडीए अपना जलवा बरक़रार रखेगी या फिर महागठबंधन विधानसभा चुनाव में उलटफेर करने वाली है।
पश्चिम बंगाल: महिला के उन अंगों पर… बरसाई लाठियां, कांप जाएगी रुह