लखनऊ : आजमगढ़ की मंडल जिला कारागार में विचाराधीन कैदियों को गांजा सप्लाई करने का मामला सामने आया है. जेल के कैदियों को मांग के अनुसार मुंह मांगे दाम पर गांजा उपलब्ध करवाया जाता था. इस मामले में आजमगढ़ की ही चार महिलाओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के अनुसार ये महिलाएं बुर्के यानी नकाब का इस्तेमाल कर कैदियों तक इस गांजे को पहुंचाती थीं.
अब पुलिस ने महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ में आरोपी महिलाओं ने पुलिस को बताया कि जेल में मुलाकात के दौरान वह कैदियों को उनकी डिमांड के अनुसार मुंह मांगे दामों पर गांजा देती थीं. इन नशीले पदार्थों को महिलाएं कैदियों तक अपने कपड़े में छिपाकर ले जाया करती थीं. एक बार फिर जब ये महिलाएं मंडल जिला कारागार में गांजे की सप्लाई करने पहुंची तो पुलिस ने सूचना के आधार पर सतर्कता बरतते हुए महिलाओं की चेकिंग करनी शुरू कर दी. इस दौरान स्थानीय पुलिस चौकन्नी बनी रही और इस डरः संदेह की दृष्टि से महिलाओं की गहनता से जांच की गई. जांच में पाया गया कि ये महिलाएं बुर्के के अंदर गांजा छिपाकर कैदियों को सप्लाई करती हैं.
इस दौरान इन चार महिलाओं के पास से करीब 4 किलो से ऊपर के गांजे की खेप बरामद की गई. जानकारी के अनुसार इन चारों आरोपी महिलाओं का नाम शबाना, शबनम, शहनाज और मदीना बताया जा रहा है. फिलहाल चारों पुलिस की गिरफ्त में हैं. जेल में बंद कैदी अरमान और इस्माइल को भी इस मुकदमे में आरोपी बनाया गया है जो महिलाओं को जेल के अंदर से कैदियों की डिमांड बताते थे. इन सभी आरोपियों पर आईपीसी की धारा और एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज़ किया गया है.
एसपी सिटी आजमगढ़ शैलेंद्र लाल ने मीडिया को बताया कि, ‘4 महिलाओं की गिरफ्तारी जिला कारागार के बाहर से की गई है. इनसे 4 किलो गांजा बरामद किया गया है. पुलिस ने 4 महिलाओं की गतिविधि संदिग्ध लगने पर महिला कांस्टेबल को बुलाया और उनसे महिलाओं की तलाशी करवाई.’ यह चार महिलाएं अपने साथ चार किलो गांजा लेकर आई थीं.
Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका
Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्त