September 19, 2024
  • होम
  • बिहार में चार IAS अधिकारियों का तबादला, पंकज पाल को मिला ऊर्जा विभाग का जिम्मा

बिहार में चार IAS अधिकारियों का तबादला, पंकज पाल को मिला ऊर्जा विभाग का जिम्मा

  • WRITTEN BY: Anjali Singh
  • LAST UPDATED : August 11, 2024, 8:38 pm IST

पटना: बिहार सरकार ने चार आईएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है। सामान्य प्रशासन विभाग ने इस तबादले से जुड़ी अधिसूचना जारी कर दी है। इसमें कुछ अधिकारियों को नई जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं, जबकि कुछ को महत्वपूर्ण पदों से हटाया गया है।

पंकज पाल को मिला ऊर्जा विभाग का प्रभार

ऊर्जा विभाग के प्रधान सचिव संजीव हंस को हटाकर अब पंकज पाल को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है। संजीव हंस पर आय से अधिक संपत्ति के मामले में ईडी की जांच चल रही है, साथ ही उन पर रेप के भी आरोप लगे हैं। इन विवादों के बाद उन्हें इस पद से हटाया गया था।

कुमार रवि बने मुख्यमंत्री के सचिव

पटना के कमिश्नर रहे कुमार रवि को अब मुख्यमंत्री का सचिव बनाया गया है। इसके साथ ही उन्हें भवन निर्माण विभाग के सचिव का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है। वहीं, मगध प्रमंडल के आयुक्त मयंक वरवड़े का तबादला कर पटना प्रमंडल का आयुक्त बनाया गया है।

वंदना प्रेयसी को मिला अतिरिक्त प्रभार

वन एवं पर्यावरण विभाग की सचिव वंदना प्रेयसी को उद्योग विभाग का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। इसके साथ ही वे आधारभूत संरचना विकास प्राधिकरण (आईडा) का भी चार्ज संभालेंगी।

संदीप पौंड्रिक हुए दिल्ली के लिए रिलीव

आईएएस ऑफिसर संदीप पौंड्रिक को राज्य सरकार ने रिलीव कर दिया है। वे केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर दिल्ली जा रहे हैं, जहां उन्हें लौह अयस्क मंत्रालय में सचिव बनाया गया है। संदीप पौंड्रिक 1993 बैच के अधिकारी हैं और वे पहले बिहार में उद्योग विभाग के अपर मुख्य सचिव के पद पर तैनात थे।

संजीव हंस पर गंभीर आरोप

संजीव हंस पर आय से अधिक संपत्ति और रेप के गंभीर आरोप लगे हैं, जिसके चलते उन्हें ऊर्जा विभाग के प्रधान सचिव के पद से हटा दिया गया था। इन आरोपों के बाद ईडी उनके खिलाफ जांच कर रही है, और उनके करीबी लोगों से भी पूछताछ की जा रही है।

 

 

ये भी पढ़ें: मध्य प्रदेश: इंजन फेल होने के कारण एयरक्राफ्ट क्रैश, हुए दो टुकड़े, दो पायलट घायल

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन