दिल्ली में विधानसभा चुनाव से दिल्ली पुलिस ने आम आदमी पार्टी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। आम आदमी पार्टी के एक्स हैंडल से पीएम मोदी और गृहमंत्री शाह के फोटो लगाकर कई वीडियो शेयर किए गए थे।
नई दिल्ली। दिल्ली में आम आदमी पार्टी की मुश्किले बढ़ती नजर आ रही हैं। विधानसभा चुनाव से पहले दिल्ली पुलिस ने आम आदमी पार्टी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। आम आदमी पार्टी के एक्स हैंडल से पीएम मोदी और गृहमंत्री शाह के फोटो लगाकर कई वीडियो शेयर किए गए थे। कई ऐसे वीडियो शेयर किए गए थे, जिनमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह की तस्वीर थी। दिल्ली के नॉर्थ एवेन्यू थाने में आम आदमी पार्टी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
आम आदमी पार्टी के हैंडल से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कई वीडियो शेयर किए गए, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह की तस्वीरों का इस्तेमाल किया गया था। इन वीडियो पर भारतीय जनता पार्टी ने आपत्ति जताई थी। इसके बाद आम आदमी पार्टी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। आम आदमी पार्टी के नेताओं ने दिल्ली में अवैध बांग्लादेशी प्रवासियों को लेकर पीएम मोदी और गृह मंत्री शाह पर कई आरोप लगाए थे।
दिल्ली में विधानसभा चुनाव 2025 की तारीखों के ऐलान के साथ ही आचार संहिता लागू हो गई है। आचार संहिता लागू होने पर नेताओं को भाषण और चुनाव प्रचार के दौरान खास सावधानी बरतनी होती है। किसी भी तरह के भड़काऊ भाषण या किसी दूसरे नेता की छवि खराब करने की कोशिश पर चुनाव आयोग कार्रवाई कर सकता है।
आम आदमी पार्टी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा था कि देश में 10 साल से बीजेपी की सरकार है। ऐसे में देश के अंदर बांग्लादेशी नागरिकों को कौन बसा रहा है। पश्चिम बंगाल, असम और त्रिपुरा जैसे राज्यों की सीमाओं से बांग्लादेशी नागरिक देश में कैसे प्रवेश कर रहे हैं? यहां आने के बाद वे झारखंड, बिहार और उत्तर प्रदेश के रास्ते दिल्ली कैसे पहुंच रहे हैं?
महाकुंभ में Apple के CEO की पत्नी लॉरेन पॉवेल नहीं कर पाईं स्नान, वजह जान चौंक जाएंगे