नई दिल्ली: अभी आपने कुछ दिनों पहले ही देखा कि कोलकाता में किस तरह से एक ट्रेनी डॉक्टर का रेप हुआ. हालांकि जैसे-जैसे ये खबर देश में फैलती गई वैसे-वैसे-वैसे मामला तुल पकड़ता गया. जी हां… इस समय इसी तरह का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें बाहरी लोगों के एक समूह ने आकर अस्पताल में तोड़फोड़ करने लगे.
बता दें कि आर.जी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के बाहर डॉक्टर शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन कर रहे थे, तो वहीं अचानक से कुछ बाहरी आकर अस्पताल परिसर में तोड़ फोड़ करने लगे. जब आप गौर से देखियेगा, तो पता चलेगा कि वो लोग किस तरह से हॉस्पिटल में तोड़-फोड़ कर रहे हैं.
वीडियो में आप देख सकते है कि कुछ लोग परिसर में घुस कर तोड़फोड़ मचा रहे है. वो कुर्सी को भी उठाकर फेंक रहे हैं. वहां पर जितना भी सामान रखा था, वो पूरा टूट चुका है. हालांकि जब वो लोग तोड़फोड़ कर रहे थे, तो इस पूरी घटना का वीडियो किसी ने बना लिया और वायरल कर दिया.