गुजरात कांग्रेस के नेता फैसल पटेल ने पार्टी से इस्तीफा देने का फैसला किया है। एक्स पर पोस्ट कर उन्होंने इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि वह दर्द और पीड़ा के साथ कांग्रेस का दामन छोड़ रहे है।
नई दिल्ली। गुजरात कांग्रेस के दिग्गज रहे अहमद पटेल के बेटे फैसल पटेल ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। फैसल पटेल काफी दिनों से कांग्रेस पार्टी से खफा चल रहे थे। अब उन्होंने पार्टी का हाथ छोड़ने का ऐलान कर दिया है। एक्स पर पोस्ट कर उन्होंने इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि वह दर्द और पीड़ा के साथ कांग्रेस का दामन छोड़ रहे है।
कांग्रेस छोड़ने को लेकर अपने ट्वीट में फैसल पटेल ने कहा- “बहुत दर्द और पीड़ा के साथ, मैंने कांग्रेस के लिए काम करना बंद करने का फैसला किया है। यह कई सालों तक एक कठिन यात्रा रही है। मेरे दिवंगत पिता अहमद पटेल ने अपना पूरा जीवन देश, पार्टी और गांधी परिवार के लिए काम करते हुए दिया। मैंने उनके नक्शेकदम पर चलने की कोशिश की, लेकिन हर कदम पर नकार दिया गया। मैं हर संभव तरीके से लोगों के लिए काम करना जारी रखूंगा। कांग्रेस पार्टी हमेशा की तरह मेरा परिवार रहेगी। मैं सभी कांग्रेस नेताओं, पार्टी कार्यकर्ताओं और शुभचिंतकों को धन्यवाद देना चाहता हूं जिन्होंने मेरा समर्थन किया।”
With great pain & anguish, I have decided to stop working for @INCIndia . It’s been a tough journey for many, many https://t.co/Qn2HzURyXw late father @ahmedpatel gave his entire life working for the country, party & the #Gandhi family. I tried following his footsteps but was…
— Faisal Ahmed Patel (@mfaisalpatel) February 13, 2025
फैसल पटेल और कांग्रेस के बीच दरार 2024 में तब शुरू हुई थी, जब कांग्रेस ने उनके पिता अहमद पटेल की भरूच लोकसभा सीट अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी को दे दी थी। सीट शेयरिंग फॉर्मूले के तहत कांग्रेस ने भरूच और भावनगर सीटें इंडिया अलायंस की सहयोगी आप को दी थीं।
फैसल पटेल के पिता अहमद पटेल लंबे समय तक कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के राजनीतिक सलाहकार रहे थे। अहमद पटेल का कोविड संक्रमण के बाद स्वास्थय संबंधी समस्याओं के कारण 25 नवंबर, 2020 को 71 वर्ष की आयु में निधन हो गया। पटेल 1993 से पांच बार लगातार गुजरात से राज्यसभा के सदस्य थे। इससे पहले वह 1977,1980 और 1984 में लगातार तीन बार गुजरात की भरूच लोकसभआ सीट से सांसद रहे थे।
ये भी पढ़ेंः- अचानक योगी को ये क्या हो गया? गुस्से में आकर तुरंत ले लिया ऐसा एक्शन…
दुनिया के सबसे ताकतवर शख्स ने पीएम मोदी के लिए खींची कुर्सी, बोले- मोदी की…
PM Modi US Visit: कौन है वह शख्स, जो PM मोदी-ट्रंप की प्रेस कॉन्फ्रेंस में…