• होम
  • राज्य
  • मत आओ महाकुंभ! प्रयागराज में डुबकी लगाने ऐसे टूट पड़े हिंदू, चेतावनी देने लगी यूपी पुलिस, रेलवे ने भी जोड़ लिए हाथ

मत आओ महाकुंभ! प्रयागराज में डुबकी लगाने ऐसे टूट पड़े हिंदू, चेतावनी देने लगी यूपी पुलिस, रेलवे ने भी जोड़ लिए हाथ

प्रयागराज में लगे दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक आयोजन महाकुंभ में करोड़ों श्रद्धालु डुबकी लगाने पहुंच रहे हैं। लोगों का ऐसा सैलाब उमड़ा हुआ है कि ट्रैफिक व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है। 300 किमी तक जाम लगा हुआ है।

Prayagraj
inkhbar News
  • February 10, 2025 12:39 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 months ago

प्रयागराज। यूपी के प्रयागराज में लगे दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक आयोजन महाकुंभ में करोड़ों श्रद्धालु डुबकी लगाने पहुंच रहे हैं। लोगों का ऐसा सैलाब उमड़ा हुआ है कि ट्रैफिक व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है। 300 किमी तक जाम लगा हुआ है। पिछले 72 घंटे से लोग रेंगने के लिए मजबूर हैं। भीषण जाम की वजह से दूध, सब्जी का स्टॉक खत्म हो रहा है। 300 किलोमीटर पहले ही पुलिस ने हिदायत दे दी है कि महाकुंभ मत जाइये।

दुनिया का सबसे बड़ा जाम

5 लाख श्रद्धालु कई घंटों से गाड़ी में बैठे हुए हैं। खाना लेकर जो आये थे वो खत्म हो गया है। साथ में बच्चे हैं,वो रो रहे। बुजुर्ग परेशान हैं तो महिलाएं वॉशरूम तलाश रही है। इस जन-सैलाब ने शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को चौपट कर दिया है। सड़कें-गलियां और हाइवे जाम है। 300 किलोमीटर दूर कटनी में लाउड स्पीकर से ऐलान किया जा रहा है कि अभी प्रयागराज मत आइए। 3 दिनों से इतने लोग प्रयागराज आ चुके हैं कि प्रयागराज आने के सभी 7 रास्ते जामग्रस्त है।

14 फरवरी तक रेलवे स्टेशन बंद

अधिकारियों का कहना है कि 7-8 और 9 फरवरी को 15 लाख गाड़ियां प्रयागराज पहुंची है। कानपुर और रीवा रूट की हालत सबसे ज्यादा खराब बताई जा रही। प्रयागराज में रहने वाले लोग अपने घरों में कैद हो गए हैं। जरूरी सामान तक खत्म हो रहा। दूध-सब्जी का स्टॉक खत्म होने वाला है। संगम रेलवे स्टेशन को 14 फरवरी तक बंद कर दिया गया है ताकि और लोग न आ सके। महाजाम का असर शादी समारोह पर भी देखने को मिल रहा है। शादी में मेहमानों के न पहुँचने के कारण शादियां कैंसिल करानी पड़ रही है।

 

गंगा में वजू करके नमाज पढ़ते हैं हम…प्रयागराज में उमड़ा जनसैलाब तो मुस्लिमों ने खोले घर के दरवाजे, मंदिर- मस्जिद सब हुए एक

घोर कलयुग! जिस पोते को हाथ पकड़ कर चलना सिखाया, उसीने 70 बार चाकू घोंपकर दादा का सीना किया छलनी