प्रयागराज में लगे दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक आयोजन महाकुंभ में करोड़ों श्रद्धालु डुबकी लगाने पहुंच रहे हैं। लोगों का ऐसा सैलाब उमड़ा हुआ है कि ट्रैफिक व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है। प्रयागराज की हर गली-नुक्कड़ और चौहारें पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ है।
प्रयागराज। यूपी के प्रयागराज में लगे दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक आयोजन महाकुंभ में करोड़ों श्रद्धालु डुबकी लगाने पहुंच रहे हैं। लोगों का ऐसा सैलाब उमड़ा हुआ है कि ट्रैफिक व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है। प्रयागराज की हर गली-नुक्कड़ और चौहारें पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ है। इस वजह से सीएम योगी को मीटिंग बुलानी पड़ी। इसी बीच DGP प्रशांत कुमार ने अपनी बात रखी है।
DGP प्रशांत कुमार ने कहा कि अब स्थिति सामान्य हो रही है। लगातार लोग करोड़ों की संख्या में यहां आ रहे हैं। इसे प्रशासनिक असफलता मत मानिये। श्रद्धालुओं की असाधारण संख्या की वजह से पुलिस को इतनी दिक्कत हो रही है। हर दिन लाखों लोग प्रयागराज पहुंच रहे हैं तो ऐसे में प्रशासन और पुलिस के सामने अब तक की सबसे बड़ी और कठिन चुनौती है। यूपी पुलिस के हर सिपाही दिन-रात काम कर रहे हैं। शहर को व्यवस्थि बनाने के लिए पुलिस ने पूरी ताकत झोंक दी है।
सीएम योगी ने सोमवार शाम को महाकुंभ को लेकर समीक्षा बैठक की। उन्होंने 12 फरवरी को माघ पूर्णिमा पर ट्रैफिक और क्राउड मैनेजमेंट को सख्ती से लागू करने को कहा। सड़कों पर किसी भी कीमत पर वाहनों की लंबी कतार और जाम न लगने देने को कहा। CM योगी आदित्यनाथ ने STF चीफ अमिताभ यश को विशेष विमान से प्रयागराज भेजा है। साथ ही 52 IAS , IPS और PCS अफसरों को प्रयागराज पहुंचकर तुरंत ड्यूटी ज्वाइन करने का आदेश दिया है।
हार के बाद AAP में उथल-पुथल, दिल्ली पहुंचे पंजाब के सारे विधायक, केजरीवाल बना रहे मास्टरप्लान