Tuesday, June 6, 2023

रिश्वत की पेशकश करने वाली डिजाइनर अनिक्षा गिरफ्तार, फडणवीस की पत्नी ने लगाया था आरोप

मुंबई: महाराष्ट्र की राजनीति में अलग तरह का सियासी बवाल शुरू हो गया है. दरअसल एक डिजाइनर पर डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस ने उन्हें रिश्वत देने की पेशकश का आरोप लगाया है. अब मुंबई पुलिस ने संबंधित महिला डिजाइनर को गिरफ्तार कर लिया है. डिजाइनर का नाम अनिक्षा बताया जा रहा है जो पिछले कई महीनों से अमृता के संपर्क में थी.

पुलिस करेगी पूछताछ

दरअसल आरोप है कि अनिक्षा नाम की एक महिला के अप्रत्यक्ष रूप से डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस की पत्नी को धमकी दी, साजिश रची और 1 करोड़ की रिश्वत मांगी थी. इसी धमकी के बाद अमृता ने नजदीकी पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कराया. संबंधित आरोपी महिला 16 महीने अमृता के संपर्क में आई थी. अमृता फडणवीस को आरोपी महिला और उसके पिता ने एक अपराध में मदद मांगने वाले सट्टेबाजों के बारे में जानकारी देने पहुंचे थे. इस मामले को लेकर महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम फडणवीस का भी बयान सामने आया है. उन्होंने इसके पीछे राजनीतिक साजिश होने का शक जताया है. अब पुलिस ने आरोपी डिजाइनर को गिरफ्तार कर लिया है. अब आरोपी महिला से सवाल जवाब होने वाले हैं जिससे इस केस की आगे की दिशा तय होगी.

क्या है पूरा मामला ?

अमृता फडणवीस के बयान के अनुसार अनिष्का नाम की डिजाइनर ने उन्हें अप्रत्यक्ष रूप से धमकी दी और अपने पिता पर चल रहे केस को खत्म कराने के लिए एक करोड़ रुपए की रिश्वत देने की कोशिश की। डिप्टी सीएम की पत्नी ने आगे कहा कि आरोपी महिला उनसे पिछले 16 महीनें से संपर्क में थी। इसके अलावा उसने कुछ सटोरियों की भी जानकारी दी थी, जिनके माध्यम से उसने पैसा कमाने की पेशकश की थी।

इसके बाद 18-19 फरवरी को अमृता फडणवीस के मोबाइल पर कई वीडियो क्लिप, वॉइस नोट और कई सारे मैसेज आने लगे जिससे परेशान होकर अमृता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। साथ ही एफआईआर में अनिष्का द्वारा भेजे गए चैट्स का भी जिक्र किया गया है। जिनकी जांच अब मुंबई पुलिस कर रही है।

अनिष्का और उसके पिता पर मामला दर्ज

अमृता फडणवीस की शिकायत के बाद पुलिस ने अनिष्का और उसके पिता के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 120(B) और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 की धारा 8 और 12 के तहत मामला दर्ज किया है। इनमें धारा 8 भ्रष्ट और अवैध तरीकों से प्रेरित करने से संबंधित है। जबकि धारा 12 उकसाने के लिए है।

कारगिल युद्ध के साजिशकर्ता थे मुशर्रफ, 1965 में भारत के खिलाफ लड़े थे युद्ध

Parvez Musharraf: जानिए क्या है मुशर्रफ-धोनी कनेक्शन, लोग क्यों करते हैं याद

Latest news