• होम
  • राज्य
  • Weather Forecast: दिल्ली NCR में बढ़ेगी गर्मी, UP में गरजेंगे बादल, जानें अपने राज्य में मौसम का हाल

Weather Forecast: दिल्ली NCR में बढ़ेगी गर्मी, UP में गरजेंगे बादल, जानें अपने राज्य में मौसम का हाल

मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली-एनसीआर में 20 और 21 मार्च को तेज हवाएं चलेंगी, लेकिन इसके बाद आसमान साफ हो जाएगा और गर्मी का असर बढ़ने लगेगा। मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक, पश्चिमी विक्षोभ कमजोर पड़ने लगा है, जिससे उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में बादलों की आवाजाही रुक जाएगी। आइए जानते है कि आज आपके राज्य में मौसम कैसा रहेगा.

Weather Forecast 19 march 2025, delhi ncr
inkhbar News
  • March 19, 2025 8:33 am Asia/KolkataIST, Updated 1 month ago

नई दिल्ली: मार्च के महीने में होली से पहले दिल्ली-एनसीआर और उत्तर प्रदेश में बादल छाने और हल्की बारिश से मौसम सुहावना हो गया था, लेकिन अब फिर से बदलाव देखने को मिलेगा। मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली-एनसीआर में 20 और 21 मार्च को तेज हवाएं चलेंगी, लेकिन इसके बाद आसमान साफ हो जाएगा और गर्मी का असर बढ़ने लगेगा। दूसरी ओर उत्तर प्रदेश में बारिश और आंधी का सिलसिला जारी रहेगा। इसके साथ ही कुछ इलाकों में बिजली गिरने की भी संभावना है।

गर्मी की शुरुआत

दिल्ली-एनसीआर में 21 मार्च से तापमान बढ़ने की संभावना है। इस दिन न्यूनतम तापमान 18 डिग्री और अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। वहीं 24 मार्च तक यह बढ़कर न्यूनतम 20 डिग्री और अधिकतम 36 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है।

मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक, पश्चिमी विक्षोभ कमजोर पड़ने लगा है, जिससे उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में बादलों की आवाजाही रुक जाएगी। इसके चलते तापमान में बढ़ोतरी होगी और गर्मी का दौर शुरू हो जाएगा। हालांकि उत्तर प्रदेश के पूर्वी हिस्सों में अगले कुछ दिनों तक बारिश और तेज हवाओं का दौर जारी रहेगा।

इन राज्यों में होगी बारिश

मध्य और पूर्वी भारत में बंगाल की खाड़ी से आ रही नमी के कारण कई राज्यों में मौसम बदलेगा। 20-22 मार्च के दौरान पश्चिम बंगाल, सिक्किम और बिहार में गरज-चमक के साथ बारिश होगी। इसी तरह पूर्वी और पश्चिमी मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड और राजस्थान में 19-22 मार्च के बीच तेज हवाओं के साथ बारिश होने की संभावना जताई गई है। वहीं गुजरात और कर्नाटक में गर्म हवाएं और उमस भरी गर्मी महसूस की जा सकती है।

ये भी पढ़ें: आज का राशिफल: धनु से लेकर कन्या राशि के जातकों को मिलेगा विशेष लाभ, जानें क्या कहता आपका भाग्य