देश की राजधानी नई दिल्ली से श्री माता वैष्णो देवी कटरा तक सफर करने वाले यात्रियों के लिए बड़ी खबर सामने आई है। अब इस रूट पर चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस में यात्रियों को सिर्फ शाकाहारी भोजन परोसा जाएगा। इसके तहत ट्रेन में मांसाहारी भोजन नहीं मिलेगा और यात्रियों को अपने साथ भी मांसाहारी भोजन लाने की अनुमति नहीं होगी।
नई दिल्ली: देश की राजधानी नई दिल्ली से श्री माता वैष्णो देवी कटरा तक सफर करने वाले यात्रियों के लिए बड़ी खबर सामने आई है। अब इस रूट पर चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस में यात्रियों को सिर्फ शाकाहारी भोजन परोसा जाएगा। रेलवे ने यात्रियों की सुविधा और धार्मिक भावनाओं को ध्यान में रखते हुए यह अहम निर्णय लिया है।
इस ट्रेन में यात्रा करने वाले कई यात्री इस बात से परेशान रहते थे कि रेलवे कैंटीन में शाकाहारी और मांसाहारी दोनों तरह का भोजन तैयार किया जाता है। इससे उनके मन में शुद्ध शाकाहारी भोजन मिलने को लेकर डाउट बना रहता था। यात्रियों की इसी चिंता को दूर करने के लिए रेलवे ने इस ट्रेन को पूरी तरह सात्विक प्रमाणित बनाने का फैसला लिया है।
श्री माता वैष्णो देवी मंदिर हिंदुओं के प्रमुख तीर्थ स्थलों में से एक है। इसे ध्यान में रखते हुए रेलवे ने इस रूट पर यात्रा के दौरान पूरी तरह शाकाहारी वातावरण बनाए रखने का निर्णय लिया है। इसके तहत, ट्रेन में मांसाहारी भोजन नहीं मिलेगा और यात्रियों को अपने साथ भी मांसाहारी भोजन लाने की अनुमति नहीं होगी। बता दें भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (IRCTC) ने सात्विक काउंसिल ऑफ इंडिया के साथ समझौता किया है, जिसके तहत दिल्ली-कटरा वंदे भारत एक्सप्रेस को सात्विक प्रमाणपत्र दिया जाएगा। वहीं धार्मिक स्थलों तक जाने वाली अन्य ट्रेनों के लिए भी यह पहल लागू की जा सकती है।
ये भी पढ़ें: सुबह-शाम दिल्ली NCR में छाया रहेगा कोहरा, यूपी-बिहार में होगी बारिश, येलो अलर्ट जारी