• होम
  • राज्य
  • दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना ने आतिशी को बताया केजरीवाल से बेहतर CM

दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना ने आतिशी को बताया केजरीवाल से बेहतर CM

एलजी वीके सक्सेना ने मुख्यमंत्री आतिशी की खूब तारीफ की है। LG सक्सेना ने आतिशी को दिल्ली के मुख्यमंत्री के तौर पर बेहतर उम्मीदवार बताया है।

CM Atishi and Vinai Kumar Saxena
  • November 22, 2024 8:31 pm Asia/KolkataIST, Updated 4 months ago

नई दिल्ली : दिल्ली में आम आदमी पार्टी सरकार और उपराज्यपाल (एलजी) वीके सक्सेना के बीच कड़वाहट के बारे में तो सभी जानते हैं। आम आदमी पार्टी सरकार और एलजी के बीच समय-समय पर किसी न किसी योजना या अन्य मुद्दे को लेकर मतभेद होते रहे हैं, लेकिन शुक्रवार को एक कार्यक्रम में अलग ही नजारा देखने को मिला। एलजी वीके सक्सेना ने मुख्यमंत्री आतिशी की खूब तारीफ की है।

 

दीक्षांत समारोह में एलजी ने कहा…

दिल्ली के उपराज्यपाल विनय सक्सेना ने इंदिरा गांधी दिल्ली महिला तकनीकी विश्वविद्यालय (आईजीडीटीयूडब्ल्यू) के सातवें दीक्षांत समारोह में कहा, “मुझे बहुत खुशी है कि दिल्ली की मुख्यमंत्री एक महिला हैं। मैं विश्वास के साथ कह सकता हूं कि वह पिछले मुख्यमंत्री से हजार गुना बेहतर हैं।”

पाबंदियों के चलते बनी CM आतिशी

आपको बता दें कि इसी साल सितंबर में आतिशी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी। दरअसल, दिल्ली के कथित शराब घोटाला मामले में अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट ने जमानत दे दी थी। जमानत के दौरान केजरीवाल पर कई पाबंदियां भी लगाई गई थीं।

CM के लिए बेहतर उम्मीदवार

जमानत देते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि अरविंद केजरीवाल मुख्यमंत्री कार्यालय नहीं जा सकते, किसी फाइल पर दस्तखत नहीं कर सकते, केस से जुड़े गवाहों को प्रभावित नहीं कर सकते, केस को लेकर कोई टिप्पणी नहीं कर सकते। अरविंद केजरीवाल के इस्तीफा देने के बाद 21 सितंबर को आतिशी को दिल्ली का मुख्यमंत्री बनाया गया था। अब एलजी विनय सक्सेना ने आतिशी को दिल्ली के मुख्यमंत्री के तौर पर बेहतर उम्मीदवार बताया है।

 

यह भी पढ़ें :-

दिल्ली-NCR में वायु प्रदूषण पर SC का सख्त कार्यवाही, मांगे ये सबूत

मणिपुर में हिंसा से हालात बदतर, लड़कियों ने उठाए हथियार