Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • 2 हजार करोड़ गोल कर गए केजरीवाल! CAG रिपोर्ट से दिल्ली में हड़कंप, इतना बड़ा नुकसान देखकर बीजेपी भी हैरान

2 हजार करोड़ गोल कर गए केजरीवाल! CAG रिपोर्ट से दिल्ली में हड़कंप, इतना बड़ा नुकसान देखकर बीजेपी भी हैरान

CAG यानी कंप्ट्रोलर एंड ऑडिटर जनरल ऑफ इंडिया की रिपोर्ट लीक हो गई है। इसमें बताया गया है कि सरकार को शराब नीति से 2026 करोड़ रुपए का रेवेन्यू लॉस हुआ है।

Advertisement
arvind kejrival
  • January 11, 2025 2:13 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 weeks ago

नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव से ठीक 25 दिन पहले शराब नीति को लेकर CAG यानी कंप्ट्रोलर एंड ऑडिटर जनरल ऑफ इंडिया की रिपोर्ट लीक हो गई है। इसमें बताया गया है कि सरकार को शराब नीति से 2026 करोड़ रुपए का रेवेन्यू लॉस हुआ है। इंडिया टुडे ने दावा किया है कि उनके पास CAG रिपोर्ट की कॉपी है। इसमें बताया गया है कि दिल्ली शराब नीति में काफी गड़बड़ियां थीं। खासकर लाइसेंस देने में काफी खामी पाई गई है।

उपराज्यपाल से नहीं ली मंजूरी

रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि आम आदमी पार्टी के लीडर्स को घूस के द्वारा फायदा पहुँचाया गया है। इसकी अगुवाई डिप्टी चीफ मिनिस्टर कर रहे थे, वो जिस ग्रुप को देख रहे थे, वहाँ के एक्सपर्ट पैनल के सुझावों को उन्होंने ख़ारिज कर दिया था। कैबिनेट में नीति को मंजूरी दे दी गई थी और कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर तत्कालीन उप-राज्यपाल की मंजूरी तक नहीं ली गई थी। इस रिपोर्ट के मुताबिक शिकायतों के बाद भी नीलामी की बोली लगाने की मंजूरी दे दी गई।

केजरीवाल को जाना पड़ा था जेल

जिन लोगों को इसमें घाटा जुआ था, उन्हें भी लाइसेंस दे दिया गया या फिर उसे रिन्यू कर दिए गए। बता दें कि CAG की रिपोर्ट अभी दिल्ली विधानसभा में रखी जानी है। दिल्ली में साल 2021 में नई शराब नीति लागू हुई थी। लाइसेंस आवंटन को लेकर कई तरह के सवाल उठे, इसके बाद इसे वापस लेना पड़ा। अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया पर शराब नीति मामले में भ्रष्टाचार का आरोप लगा। दोनों नेता को जेल भी जाना पड़ा था। इस वजह से सीएम और डिप्टी सीएम तक का पद छोड़ना पड़ा।

 

दिल्ली की धमकी मत दो पूरा लाहौर नाप दूंगा! भारत के छोटे कद वाले पीएम ने पाकिस्तानी जनरल को बताई असल औकात

भीख मांगने नहीं जाऊंगा! PM की एक आवाज़ पर भूखा रह गया पूरा देश, सुपर पॉवर अमेरिका के सामने भारत ने नहीं टेके घुटने


Advertisement