दिल्ली की जीत के बाद देश का राजनीतिक नक्शा पूरी तरह से बदल गया है. नये परिदृश्य में अब देश के 19 राज्यों और 2 केंद्र शासित प्रदेशों में एनडीए की सरकार है. 21 में से 6 राज्यों में एनडीए के सहयोगी दल लीड रोल में हैं, जबकि 15 राज्यों में बीजेपी खुद ड्राइविंग सीट पर बैठी है.
नई दिल्ली: दिल्ली की जीत के बाद देश का राजनीतिक नक्शा पूरी तरह से बदल गया है. नये परिदृश्य में अब देश के 19 राज्यों और 2 केंद्र शासित प्रदेशों में एनडीए की सरकार है. 21 में से 6 राज्यों में एनडीए के सहयोगी दल लीड रोल में हैं, जबकि 15 राज्यों में बीजेपी खुद ड्राइविंग सीट पर बैठी है. इतना ही नहीं, राष्ट्रीय राजधानी में प्रचंड जीत के बाद अब एनडीए दोनों केंद्र शासित प्रदेशों में सत्ता में आ गई है.
देश के 5 बड़े राज्यों में से 3 (यूपी, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, बिहार और तमिलनाडु) में एनडीए गठबंधन की सरकार है। यूपी और महाराष्ट्र में जहां बीजेपी के अपने मुख्यमंत्री हैं. वहीं बिहार में जेडीयू के नीतीश कुमार सत्ता की कमान संभाले हुए हैं. नॉर्थ-ईस्ट के 7 में से 6 राज्यों पर फिलहाल एनडीए का कब्जा है. नॉर्थ-ईस्ट में सिर्फ मिजोरम में एनडीए सरकार नहीं है. इसी तरह तीन पहाड़ी राज्यों (जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड और हिमाचल) में से उत्तराखंड पर बीजेपी का कब्जा है.
india map
जम्मू-कश्मीर में उमर अब्दुल्ला मुख्यमंत्री हैं और हिमाचल में कांग्रेस के सुखविंदर सिंह सुक्खू मुख्यमंत्री हैं. मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान के साथ-साथ बीजेपी महाराष्ट्र और गुजरात में भी सत्ता में है. बीजेपी ने 2022 में गुजरात और 2023 में मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में जीत हासिल की थी। बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए ने नवंबर 2024 में महाराष्ट्र में जीत हासिल की थी।
इसी तरह उत्तर भारत में बिहार और उत्तर प्रदेश पर भी एनडीए का कब्जा है. झारखंड और पश्चिम बंगाल में भारत सरकार है. दक्षिण भारत के 5 में से 4 राज्यों में भारत सरकार है. भारत केरल, तेलंगाना, कर्नाटक और तमिलनाडु में सत्ता में है और एनडीए आंध्र में सत्ता में है। देश की जनसंख्या इस समय लगभग 140 करोड़ है। दिल्ली में जीत के बाद एनडीए ने 92 करोड़ जनता पर राज किया है. एनडीए उत्तर प्रदेश (24 करोड़), महाराष्ट्र (12 करोड़) और बिहार (12 करोड़) पर शासन कर रहा है, जिनकी आबादी 10 करोड़ से अधिक है। 10 करोड़ या उससे अधिक जनसंख्या वाले किसी भी राज्य में भारत सरकार नहीं है।
5 करोड़ से ज्यादा आबादी वाले 7 में से 4 राज्यों में एनडीए की सरकार है. तीन राज्यों में भारत सरकार है. पश्चिम बंगाल (9 करोड़), तमिलनाडु (7 करोड़) और कर्नाटक (6 करोड़) में भारत गठबंधन की सरकार है, जिनकी आबादी 5 करोड़ से ज्यादा है. इसी तरह आंध्र प्रदेश (5 करोड़), गुजरात (6 करोड़), मध्य प्रदेश (8 करोड़) और राजस्थान (8 करोड़) में भी एनडीए सरकार है. अगर 1-5 करोड़ की आबादी वाले राज्यों की बात करें तो 10 राज्यों में से 6 में एनडीए और 4 में भारत सत्ता में है.
असम (3.5 करोड़), छत्तीसगढ़ (3 करोड़), दिल्ली (1.87 करोड़), हरियाणा (2.8 करोड़) जैसे राज्यों में एनडीए सरकार है। मेघालय की आबादी करीब 33 लाख है. यहां कोई गठबंधन सरकार नहीं है. साल 2018 के मध्य में बीजेपी सत्ता के शीर्ष पर थी. उस समय पार्टी की 20 राज्यों में सरकारें थीं. इसमें उत्तर-पूर्व के सभी 7 राज्यों के अलावा उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हिमाचल, गुजरात, राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, हरियाणा और महाराष्ट्र की सरकारें शामिल थीं। इसके बाद बीजेपी का प्रदर्शन लगातार गिरता गया. 7 साल बाद अब बीजेपी ने अपना 20 राज्यों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.
ये भी पढ़ें: दिल्ली चुनाव में मुस्तफाबाद से क्यों हारे ताहिर हुसैन, आखिर मुसलमानों ने क्यों नकारा?