अमानतुल्लाह खान को 68,162 वोट मिले हैं. वहीं, असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM के कैंडिडेट शिफा-उर रहमान 38,132 वोटों के साथ दूसरे नंबर पर हैं. वहीं अब सवाल यह उठता है कि बहुत सारे लोग अमानतुल्लाह खान से नाराज थे, तो फिर अचानक सत्ता कैसे पलट गई? तो बता दें कि ओखला से कांग्रेस और AIMIM के उम्मीदवार भी खड़े हुए थे।
नई दिल्ली: अमानतुल्लाह खान को 68,162 वोट मिले हैं. वहीं, असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM के कैंडिडेट शिफा-उर रहमान 38,132 वोटों के साथ दूसरे नंबर पर हैं. यानी अमानतुल्लाह की लीड 30,030 वोटों की हो गई है. BJP के मनीष चौधरी तीसरे नंबर पर और और Congress की अरीबा खान चौथी नंबर पर हैं. यहां कुल 23 राउंड की मतगणना होगी.
वहीं अब सवाल यह उठता है कि बहुत सारे लोग अमानतुल्लाह खान से नाराज थे, तो फिर अचानक सत्ता कैसे पलट गई? तो बता दें कि ओखला से कांग्रेस और AIMIM के उम्मीदवार भी खड़े हुए थे। दरअसल, अमानतुल्लाह खान ने AIMIM और ओवैसी को चुनाव से पहले खूब खरी-खोटी सुनाई। AIMIM पार्टी को जनता के सामने बेइज़त किया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ।
Amanatullah Khan ने Owaisi को बताया ‘BJP का एजेंट और वोट कटुआ पार्टी’ ओखला की आवाम को दिखाया BJP डर.#amanatullahkhan #AsaduddinOwaisi #BJP #AAP #Kejriwal #DelhiElections2025 #DelhiElection2025 #InKhabar pic.twitter.com/V9c6okcQsA
— InKhabar (@Inkhabar) February 8, 2025
बता दें कि अमानतुल्लाह खान वीडियो वायरल होने के बाद जनता के बीच में छा गए। जी हां, क्योंकि अमानतुल्लाह खान को न केवल मुसलमानों का वोट मिला, बल्कि हिंदुओं का भी मिला। आपको बता दें कि ओवैसी के खिलाफ कई लोग हैं, चाहे वो हिंदू हों या फिर मुस्लिम। वहीं इसी का फायदा अमानतुल्लाह को हुआ। हालांकि, कई लोगों का यह भी कहना है कि अगर ओवैसी की बुराई न की होती, तो अमानतुल्लाह ओखला से जीत का परचम नहीं लहरा पाते। वहीं हमारा चैनल इस बात की पुष्टि नहीं करता है।
ये भी पढ़ें: बीजेपी ने इधर जीती दिल्ली, तो दूसरी तरफ सामने आया मुख्यमंत्री का नाम, सुनकर दंग रह गए सब!