• होम
  • राज्य
  • अमानतुल्लाह खान की जीत के पीछे का खुला राज, यह काम न किया होता तो मिलती हार, सामने आया सच!

अमानतुल्लाह खान की जीत के पीछे का खुला राज, यह काम न किया होता तो मिलती हार, सामने आया सच!

अमानतुल्लाह खान को 68,162 वोट मिले हैं. वहीं, असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM के कैंडिडेट शिफा-उर रहमान 38,132 वोटों के साथ दूसरे नंबर पर हैं. वहीं अब सवाल यह उठता है कि बहुत सारे लोग अमानतुल्लाह खान से नाराज थे, तो फिर अचानक सत्ता कैसे पलट गई? तो बता दें कि ओखला से कांग्रेस और AIMIM के उम्मीदवार भी खड़े हुए थे।

Amanatullah Khan victory has been revealed The secret behind, if this work had not been done then he would have lost, the truth has come out!
  • February 8, 2025 4:36 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 month ago

नई दिल्ली: अमानतुल्लाह खान को 68,162 वोट मिले हैं. वहीं, असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM के कैंडिडेट शिफा-उर रहमान 38,132 वोटों के साथ दूसरे नंबर पर हैं. यानी अमानतुल्लाह की लीड 30,030 वोटों की हो गई है. BJP के मनीष चौधरी तीसरे नंबर पर और और Congress की अरीबा खान चौथी नंबर पर हैं. यहां कुल 23 राउंड की मतगणना होगी.

सत्ता कैसे पलट गई?

वहीं अब सवाल यह उठता है कि बहुत सारे लोग अमानतुल्लाह खान से नाराज थे, तो फिर अचानक सत्ता कैसे पलट गई? तो बता दें कि ओखला से कांग्रेस और AIMIM के उम्मीदवार भी खड़े हुए थे। दरअसल, अमानतुल्लाह खान ने AIMIM और ओवैसी को चुनाव से पहले खूब खरी-खोटी सुनाई। AIMIM पार्टी को जनता के सामने बेइज़त किया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ।

जनता के बीच में छा गए

बता दें कि अमानतुल्लाह खान वीडियो वायरल होने के बाद जनता के बीच में छा गए। जी हां, क्योंकि अमानतुल्लाह खान को न केवल मुसलमानों का वोट मिला, बल्कि हिंदुओं का भी मिला। आपको बता दें कि ओवैसी के खिलाफ कई लोग हैं, चाहे वो हिंदू हों या फिर मुस्लिम। वहीं इसी का फायदा अमानतुल्लाह को हुआ। हालांकि, कई लोगों का यह भी कहना है कि अगर ओवैसी की बुराई न की होती, तो अमानतुल्लाह ओखला से जीत का परचम नहीं लहरा पाते। वहीं हमारा चैनल इस बात की पुष्टि नहीं करता है।

 

ये भी पढ़ें: बीजेपी ने इधर जीती दिल्ली, तो दूसरी तरफ सामने आया मुख्यमंत्री का नाम, सुनकर दंग रह गए सब!