• होम
  • राज्य
  • आप हारी, दिल्ली के मेयर पर आपदा आई, पटपड़गंज के MLA रविंद्र नेगी ने दिये संकेत अब होगा खेला

आप हारी, दिल्ली के मेयर पर आपदा आई, पटपड़गंज के MLA रविंद्र नेगी ने दिये संकेत अब होगा खेला

दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने बंपर जीत हासिल की है। अब भाजपा की नजरें MCD के मेयर पर है। यह चुनाव भी बड़ा दिलचस्प होने जा रहा है.

Arvind Kejriwal
  • February 10, 2025 6:03 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 month ago

नई दिल्ली : दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा की प्रचंड जीत ने दिल्ली नगर निगम MCD ) में भी आम आदमी पार्टी की सत्ता पर ग्रहण लगा दिया है। एमसीडी 2022 से आप के कब्जे में है, लेकिन सदन में बदले राजनीतिक समीकरणों के कारण सत्तारूढ़ दल आप के हाथ से मेयर पद जाने का खतरा पैदा हो गया है. मेयर के चुनाव को लोकर पटपड़गंज के विधायक रवि नेगी ने ऐसी बात कह दी है कि आप की नींद उड़ जाएगी.

पार्षदों की कितनी सीटें खाली

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में 11 नगर निगम पार्षद विधायक चुने गए हैं। इससे पहले पश्चिमी दिल्ली से भाजपा पार्षद कमलजीत सहरावत के सांसद चुने जाने के कारण उनकी सीट अभी खाली है। इस तरह अब एमसीडी में कुल 12 पार्षदों की सीटें खाली हो गई हैं।

किनका वोट महत्वपूर्ण

मेयर चुनाव में 250 निर्वाचित पार्षदों के साथ-साथ 10 सांसद (7 लोकसभा और 3 राज्यसभा) और 14 विधायक (जो सत्ताधारी और विपक्षी दलों के विधायकों के अनुपात के अनुसार हैं) के भी वोट देते हैं।

मौजूदा स्थिति क्या है

अगर मौजूदा स्थिति की बात करें तो 113 पार्षद और 7 सांसद भाजपा के हैं, जबकि तीनों राज्यसभा सांसद आम आदमी पार्टी के हैं और विधायकों की संख्या को देखते हुए भाजपा के लिए मेयर चुनाव में विधायकों की संख्या बढ़ जाएगी और वह आप पर भारी हो जाएगी.

कौन जाएगा विधानसभा

वहीं, दिल्ली में इस बार भाजपा और आप के 11 पार्षद विधानसभा जाएंगे। भाजपा के 8 पार्षद विधानसभा चुनाव जीत चुके हैं, जबकि आप के 3 पार्षद विधानसभा चुनाव जीते हैं, जबकि एक मनोनीत पार्षद राजकुमार भाटिया भी विधानसभा चुनाव जीते हैं। मनोनीत पार्षद को मेयर चुनाव में वोट देने का अधिकार नहीं होता है.

आप के लिए खतरा

इस तरह अब एमसीडी सदन में आप के 119, भाजपा के 112 और कांग्रेस के 8 पार्षद बचे हैं। सूत्रों का कहना है कि एमसीडी एक्ट के मुताबिक मेयर चुनाव से पहले पार्षदों की खाली सीटों पर चुनाव कराना अनिवार्य नहीं है। यदि उप चुनाव न भी हो तो भी भाजपा मेयर चुनाव जीत सकती है.

बजी खतरे की घंटी

भाजपा के पटपड़गंज विधायक रवि नेगी ने कहा कि हम मेयर के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाएंगे। मुझे लगता है कि इस बार दिल्ली का मेयर भाजपा से बनेगा। एमसीडी में भी हमारे पास अब 14 विधायकों के वोट हो गये हैं. रणनीति ऊपर बैठे लोग ही तय करेंगे, लेकिन मुझे लगता है कि इस बार बीजेपी का मेयर होगा। 2 साल में निगम में बहुत भ्रष्टाचार हुआ है, इनके मेयर ने बहुत भ्रष्टाचार किया है। अच्छी सरकार बनाकर और एमसीडी से तालमेल बिठाकर काम करेंगे.

दरअसल, इस बार दिल्ली चुनाव में सभी दलों से कुल 22 पार्षद चुनाव मैदान में थे। बीजेपी ने 11 को टिकट दिया था, जिनमें से 8 एमएलए चुने गए। ये हैं-

1) रविंद्र नेगी- पटपड़गंज

2) नीलम पहलवान- नजफगढ़

3) रेखा गुप्ता- शालीमार बाग

4) शिखा राय- ग्रेटर कैलाश

5) उमंग बजाज- राजेंद्र नगर

6) गजेंद्र दराल- मुंडका

7) पूनम शर्मा- वजीरपुर

8) चंदन चौधरी- संगम विहार

बाकी 3 पार्षद ‘आप’ के टिकट पर चुनाव लड़कर जीते हैं-

9) पुनरदीप सिंह साहनी- चांदनी चौक

10) प्रेम चौहान- देवली

11) आले मोहम्मद इकबाल- मटिया महल

 

यह भी पढ़ें :-

धर्म संसद ने राहुल गांधी से पूछा क्यों न हिंदू धर्म से बाहर कर दिया जाए…,”बलात्कारी”पर सर्वे में लोगों ने होशि ठिकाने लगाये

”मैं 25 साल से अनाथ हूं और आगे भी”… ममता कुलकर्णी ने महामंडलेश्वर पद से दिया इस्तीफा