September 10, 2024
  • होम
  • Delhi Weather Update: राजधानी में प्रदूषण का कहर, एक्यूआई 460 के पार, जानें कैसा रहेगा मौसम?

Delhi Weather Update: राजधानी में प्रदूषण का कहर, एक्यूआई 460 के पार, जानें कैसा रहेगा मौसम?

  • WRITTEN BY: Arpit Shukla
  • LAST UPDATED : December 25, 2023, 9:07 am IST

नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में एक ओर ठंड का कहर जारी है तो प्रदूषण का स्तर पूरी तरह से बेकाबू हो चुका है। सोमवार को भी दिल्ली में वायु प्रदूषण का स्तर गंभीर श्रेणी में ही रिकॉर्ड किया गया। विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा तय मानकों से लगभग 17 गुना ज्यादा प्रदूषण दिल्ली में सुबह के समय रिकॉर्ड किया गया। वहीं डीएनडी, आश्रम, द्वारका, महरौली, दिल्ली जयपुर रोड तथा अन्य इलाकों में सुबह के समय घना कोहरा देखने को मिला।

अगले तीन दिनों तक रहेगा कोहरा

भारत मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को दिन में आसमान साफ रहने की संभावना है। वहीं, सुबह हल्का कोहरा रहेगा। मौसम विभाग ने 25 से 28 दिसंबर तक घने कोहरे का पूर्वानुमान जताया है। मौसम विभाग ने कहा कि 29 दिसंबर से 30 दिसंबर तक हल्का कोहरा छाया रहेगा तथा न्यूनतम तापमान में कुछ डिग्री की गिरावट आने की उम्मीद है।

और बढ़ेगी ठंड

भारत मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को सुबह का तापमान 7 डिग्री रहने की संभावना है। वहीं अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। दिल्ली में रविवार को न्यूनतम तापमान 7.6 डिग्री सेल्सियस था, जो मौसम के लिहाज से सामान्य है। आईएमडी के अनुसार सुबह साढ़े आठ बजे सापेक्ष आर्द्रता 95 प्रतिशत रही।

दिल्ली में प्रदूषण का कहर

बता दें कि नई दिल्ली में PM2.5 का स्तर WHO द्वारा तय मानक से 16.9 गुना ज्यादा है। दिल्ली में वायु प्रदूषण की स्थिति एक बार फिर गंभीर हो गई है। रविवार शाम चार बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 411 रिकॉर्ड किया गया, जो की गंभीर श्रेणी में आता है।

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन