नई दिल्ली। सोमवार की शाम दिल्ली-एनसीआर के कई हिस्सों में हल्की बारिश हुई। इससे तापमान कुछ डिग्री नीचे आ गया। अब दिल्ली में ठंड बढ़ गई है। बता दें कि मौसम विभाग ने दिल्ली (Delhi Weather) में हल्की बारिश की संभावना जताई थी और कहा कि अगले तीन दिनों के दौरान उत्तर पश्चिम और मध्य भारत में न्यूनतम तापमान में धीरे-धीरे गिरावट आएगी। दिल्ली में सोमवार को सुबह से ही तेज हवा चल रही थी। सोमवार को न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री कम 13.4 डिग्री सेल्सियस था।
आईएमडी के अनुसार अगले दो दिनों के दौरान उत्तर पश्चिम और मध्य भारत में सुबह के वक्त अलग-अलग इलाकों में मध्यम कोहरा छाया रहेगा। मौसम विभाग ने आगे भविष्यवाणी की है कि मंगलवार को दिल्ली में न्यूनतम तापमान में गिरावट आएगी। राजधनी में न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस वहीं अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की उम्मीद है। मौसम विभाग ने कहा कि दिल्ली में मंगलवार सुबह मध्यम कोहरा रहेगा।
वहीं दिल्ली (Delhi Weather) में सोमवार शाम हुई बारिश के बाद से प्रदूषण में भी कमी आई है। बारिश के बाद राजधानी दिल्ली की हवा साफ हो गई है।