October 4, 2024
  • होम
  • राज्य
  • Delhi Weather: दिल्ली में बूंदाबांदी के आसार, जानें वीकेंड पर कैसा रहेगा मौसम का मिजाज
Delhi Weather: दिल्ली में बूंदाबांदी के आसार, जानें वीकेंड पर कैसा रहेगा मौसम का मिजाज

Delhi Weather: दिल्ली में बूंदाबांदी के आसार, जानें वीकेंड पर कैसा रहेगा मौसम का मिजाज

  • WRITTEN BY: Amisha Singh
  • LAST UPDATED : June 2, 2023, 8:35 pm IST
  • Google News

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में मई और जून की ठंड ने 36 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया। जून का पहला दिन भी राहत भरा रहा और दूसरे दिन यानी आज (2 जून) दिल्ली में हल्की बूंदाबांदी के आसार हैं। हालांकि दिल्ली के तापमान में मामूली बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। आइए जानते हैं कि मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में दिल्ली के मौसम को लेकर क्या अलर्ट जारी किया है।

 

➨ दिल्ली में आज का मौसम

मौसम विभाग के मुताबिक, आज दिल्ली में आसमान में ज्यादातर बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश या बूंदाबांदी हो सकती है और न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया जा सकता है। हालांकि आज सुबह से ही दिल्ली और उसके आसपास हल्की धूप खिली हुई है। वहीं, मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक, दिल्ली में आज आंधी और हल्की बारिश के आसार जताए गए हैं।

 

➨ इस वीकेंड कैसा रहेगा मौसम?

आज तक, दिल्ली में बारिश की कोई उम्मीद दिखाई नहीं दे रही है, हालांकि वीकेंड में आसमान में हल्के बादल छाए रहेंगे। जी हां, दिल्ली में शनिवार और रविवार को बादल छाए रहने के आसार है। इसके साथ ही तापमान में भी तेज बढ़ोतरी के आसार हैं। दिल्ली का अधिकतम तापमान भी तेजी से 40 डिग्री की तरफ बढ़ रहा है।

 

 

➨ 3 जून से आसमान साफ होने लगेगा

मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक 2 जून को भी 30-40 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने और हल्की बरसात की आशंका है। हालांकि, इसके बाद से ही 3 जून आसमान साफ होने लगेगा और तापमान में भी बढ़ोतरी नजर आएगी। वहीं, बरसात और आंधी के कारण तापमान 6 जून तक 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर जाने की संभावना नहीं है। जानकारी के मुताबिक 7 जून से तापमान 40 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री रहने के आसार है। 3 जून के बाद बरसात का अनुमान भी नहीं है।

 

 

यह भी पढ़ें :

 

Delhi Excise Case: बीजेपी बोली- ‘अरविंद केजरीवाल का अहंकार टूटेगा, AAP के पास सवालों का नहीं है जवाब’

मनीष सिसोदिया का दावा! बीजेपी ने मेरे खिलाफ सभी सीबीआई, ईडी मामलों को बंद करने की रखी पेशकश

 

 

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन

लेटेस्ट खबरें

विज्ञापन
विज्ञापन