September 9, 2024
  • होम
  • Delhi Pollution Today: दिल्ली में 31 दिसंबर रहा सबसे प्रदूषित, इन इलाकों में AQI 400 पार

Delhi Pollution Today: दिल्ली में 31 दिसंबर रहा सबसे प्रदूषित, इन इलाकों में AQI 400 पार

  • WRITTEN BY: Manisha Singh
  • LAST UPDATED : December 31, 2023, 7:18 pm IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली (Delhi Pollution Today) में साल 2023 के अंत में प्रदूषण फिर बढ़ता नजर आया. दिल्लीवासी यह नया साल प्रदूषित हवा के साथ शुरु करेंगे. आज के दिन यहां कई इलाकों में एक्यूआई यानी वायु गुणवत्ता सूचकांक 400 से अधिक रहा. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के मुताबिक, 1 जनवरी को प्रदूषण से राहत मिल सकती है. सीपीसीबी ने बताया कि मौसमी परिस्थितियों की वजह से 1 से 3 जनवरी तक दिल्ली में हवा की गुणवत्ता बेहद खराब श्रेणी में रहेगी. बोर्ड ने यह भी बताया कि यदि आज रात ज्यादा आतिशबाजी हुई, तो प्रदूषण का स्तर और भी बढ़ सकता है.

कई इलाकों में AQI 400 पार

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की रिपोर्ट के मुताबिक, 31 दिसंबर को दिल्ली (Delhi Pollution Today) का एयर इंडेक्स 382 रहा. बता दें कि यह बेहद खराब श्रेणी में उच्च स्तर पर है. वहीं, कल प्रदेश में वायु गुणवत्ता सूचकांक 400 के पार पहुंच गई थी. कल के मुकाबले आज इसमें 18 अंकों की कमी आई है. हालांकि 14 इलाकों में एयर इंडेक्स 400 से अधिक पायी गई. इन जगहों पर हवा की गुणवत्ता गंभीर श्रेणी में रही.

दिल्ली के ये इलाके रहे सबसे प्रदूषित

मुंडका 424
पंजाबी बाग 422
नेहरू नगर 422
आरके पुरम 421
द्वारका सेक्टर आठ 418

एनसीआर का एयर इंडेक्स

दिल्ली 382
ग्रेटर नोएडा 323
नोएडा 346
फरीदाबाद 285
गाजियाबाद 294
गुरुग्राम 292

 

Also Read:

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन