नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली (Delhi Pollution Today) में साल 2023 के अंत में प्रदूषण फिर बढ़ता नजर आया. दिल्लीवासी यह नया साल प्रदूषित हवा के साथ शुरु करेंगे. आज के दिन यहां कई इलाकों में एक्यूआई यानी वायु गुणवत्ता सूचकांक 400 से अधिक रहा. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के मुताबिक, 1 जनवरी को प्रदूषण से राहत मिल सकती है. सीपीसीबी ने बताया कि मौसमी परिस्थितियों की वजह से 1 से 3 जनवरी तक दिल्ली में हवा की गुणवत्ता बेहद खराब श्रेणी में रहेगी. बोर्ड ने यह भी बताया कि यदि आज रात ज्यादा आतिशबाजी हुई, तो प्रदूषण का स्तर और भी बढ़ सकता है.
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की रिपोर्ट के मुताबिक, 31 दिसंबर को दिल्ली (Delhi Pollution Today) का एयर इंडेक्स 382 रहा. बता दें कि यह बेहद खराब श्रेणी में उच्च स्तर पर है. वहीं, कल प्रदेश में वायु गुणवत्ता सूचकांक 400 के पार पहुंच गई थी. कल के मुकाबले आज इसमें 18 अंकों की कमी आई है. हालांकि 14 इलाकों में एयर इंडेक्स 400 से अधिक पायी गई. इन जगहों पर हवा की गुणवत्ता गंभीर श्रेणी में रही.
मुंडका | 424 |
पंजाबी बाग | 422 |
नेहरू नगर | 422 |
आरके पुरम | 421 |
द्वारका सेक्टर आठ | 418 |
दिल्ली | 382 |
ग्रेटर नोएडा | 323 |
नोएडा | 346 |
फरीदाबाद | 285 |
गाजियाबाद | 294 |
गुरुग्राम | 292 |
Also Read: