नई दिल्ली। इन दिनों पूरे भारत में H3N2 इन्फ्लूएंजा वायरस को लेकर काफी खतरा बढ़ गया है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी वायरस के केस लगातार बढ़ते जा रहे हैं। इसके अलावा मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों तक दिल्ली एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में बारिश के आसार दिख रहे हैं। मौसम विभाग द्वारा रविवार और सोमवार के लिए यहां पर येलो अलर्ट जारी किया गया है। डॉक्टर्स का कहना है कि इस मौसम में वायरस बढ़ने का खतरा ज्यादा हो जाता है।
सांस की समस्या वालों को ज्यादा खतरा
आज कल H3N2 इन्फ्लूएंजा वायरस समेत कई तरह के वायरल बीमारियां देश में फैली हुई हैं। इस समय दिल्ली एनसीआर समेत उत्तर भारत के मौसम में बड़ा बदलाव आया है। ऐसे में डॉक्टर्स का कहना है कि बारिश और मौसम में बदलाव होने के कारण एलर्जी अस्थमा और सांस की अन्य बीमारियों से ग्रसित लोगों को इन्फ्लुएंजा वायरस समेत अन्य वायरल होने का खतरा ज्यादा है। ऐसे में लोगों को बदलते मौसम के साथ स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देना चाहिए।
तापमान बढ़ने के साथ वायरल का खतरा कम
मौजूदा बदलता मौसम वायरल संक्रमण के लिए बिल्कुल अनुकूल है। वहीं जैसे जैसे तापमान में बढ़ोतरी होगी वायरल का खतरा वैसे-वैसे कम होगा। बदलते मौसम में वायरल से बचने के लिए आप कुछ तरीकों को अपना सकते हैं।
1 भीड़-भाड़ वाले इलाकों पर मास्क लगाकर निकले।
2 ठंडा पानी पीने से बचे और पर्याप्त पानी पीए।
3 खान-पान में हरी सब्जियों का इस्तेमाल करें।
4 साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें और आसपास पानी जमा नहीं होने दें।