नई दिल्ली। दिल्ली में मुख्यमंत्री का चेहरा बदल गया है। अब राजधानी की सीएम आम आदमी पार्टी में मंत्री रही आतिशी मार्लेना होंगी। इसका ऐलान मंगलवार आम आदमी पार्टी द्वारा किया गया। वहीं आतिशी के साथ ये पांच मंत्री भी कैबिनेट की शपथ लेंगे। इनमें गोपाल राय, कैलाश गहलोत, सौरभ भारद्वाज, मुकेश अहलावत और इमरान हुसैन के नाम शामिल हैं।
आपको बता दें कि आम आदमी पार्टी के विधायक दल का नया नेता चुने जाने के बाद आतिशी ने उपराज्यपाल वीके सक्सेना से मुलाकात की और सरकार बनाने का दावा पेश किया। उपराज्यपाल ने नई सरकार के शपथ ग्रहण के लिए 21 सितंबर की तारीख प्रस्तावित की है। शराब घोटाले में जमानत पर जेल से बाहर आए अरविंद केजरीवाल ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफे का ऐलान किया था। इस्तीफे का ऐलान करते हुए केजरीवाल ने कहा था कि अब वह जनता की अदालत में जाएंगे और उसका फैसला आने तक सीएम की कुर्सी पर नहीं बैठेंगे। केजरीवाल के इस्तीफे के बाद आतिशी ने सरकार बनाने का दावा पेश किया था।
ये भी पढ़ेः-राहुल राजनीति के फेल प्रोडक्ट, चिठ्ठियो की जंग में नड्डा ने किया खड़गे पर जवाबी हमला
तीसरा विश्वयुद्ध हुआ तो सभी देश हो जाएंगे तबाह, इस देश में पनाह लेंगे हिंदू