नई दिल्ली। प्रतिकूल मौसम परिस्थितियों की वजह से दिल्ली में एक बार फिर प्रदूषण बढ़ने लगा है। बुधवार शाम होते-होते राजधानी दिल्ली के 11 इलाकों का एक्यूआई 400 के पार यानी “गंभीर” श्रेणी में पहुंच गया। पूर्वानुमान के अनुसार अगले तीन चार दिन दिल्ली के लोगों को खराब हवा से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है। वहीं एनसीआर में भी प्रदूषण के साथ कोहरा छाने लगा है, इस वजह से कई इलाकों में ठंड बढ़ गई है।
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के मुताबिक, दिल्ली-एनसीआर में गुरुवार को सुबह वायु गुणवत्ता का स्तर 450 के पार पहुंच गया है। आनंद विहार में एक्यूआई 388, आरके पुरम में 416, जहांगीरपुरी में 430, पंजाबी बाग में 440 और आईटीओ में 400 दर्ज किया गया। मौसम विभाग के मुताबिक, शुक्रवार से हवा की रफ्तार बढ़ने की कोई संभावना नहीं है। वहीं दिल्ली के साथ-साथ एनसीआर में भी ठंड बढ़ गई है। एनसीआर के कई स्थानों पर जबरदस्त ठंड के साथ कोहरा भी पड़ना शुरू हो गया है।
जहांगीरपुरी – 424
वजीरपुर – 423
विवेक विहार – 420
आनंद विहार – 413
मुंडका – 412