September 11, 2024
  • होम
  • Weather Update: दिल्ली की हवा में प्रदूषण का खतरा बरकरार, 15 नवंबर रहा इस मौसम का सबसे ठंडा दिन

Weather Update: दिल्ली की हवा में प्रदूषण का खतरा बरकरार, 15 नवंबर रहा इस मौसम का सबसे ठंडा दिन

  • WRITTEN BY: Arpit Shukla
  • LAST UPDATED : November 16, 2023, 8:30 am IST

नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में प्रदूषण (Delhi Air pollution) का खतरा लगातार बना हुआ है। गुरुवार को भी दिल्ली के लोगों को प्रदूषण से राहत नहीं मिली। हवा न चलने के कारण दिल्ली का तापमान में लगातार गिरावट हो रही है। बीती रात इस मौसम का सबसे ठंडा दिन रहा। बता दें कि एक ही दिन में तापमान में अचानक ​3 डिग्री की गिरावट से न्यूनतम तापमान 10.9 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था। इसी का नतीजा यह है कि दिल्ली में वायु प्रदूषण का स्तर कम होने की जगह बढ़ने के संकेत ज्यादा हैं।

हवा बनी हुई है जहरीली

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार दिल्ली में हवा की गुणवत्ता (Delhi air quality Updates) गंभीर श्रेणी में है। बता दें कि गुरुवार सुबह छह बजे के आसपास दिल्ली के पूठ खुर्द में वायु गुणवत्ता सूचकांक यानी एक्यूआई 495, मुंडका में 461, बवाना में 434, आरके पुरम में 431, गाजीपुर में 417, कालका जी में 457, डीआईटी में 456, अलीपुर में 450, आईपी एक्सटेंसन में 421 दर्ज किया गया। बता दें कि पिछले 24 घंटे के दौरान एक्यूआई 401 रहा।

NCR में हवा का स्तर खराब

अगर बात करें दिल्ली एनसीआर की तो गाजियाबाद (एक्यूआई 378), ग्रेटर नोएडा (338), गुरुग्राम (297), नोएडा (360) और फरीदाबाद (390) में भी वायु गुणवत्ता का स्तर बहुत खराब दर्ज किया गया है। बता दें कि शून्य से 50 के बीच एक्यूआई अच्छा माना जाता है। 51 से 100 के बीच रहने पर संतोषजनक, 101 से 200 के बीच मध्यम, 201 से 300 के बीच खराब कहते हैं, 301 से 400 के बीच इसे ‘बहुत खराब’ मानते हैं, 401 से 450 के बीच ‘गंभीर’ तथा 450 से ऊपर रहने पर ‘अत्यधिक गंभीर’ माना जाता है।

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन