नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण की वजह से सभी प्राइमरी सरकारी और प्राइवेट स्कूल आज भी बंद रहेंगे. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार यानी 2 नवंबर को ट्वीट कर कहा था कि 2 नवंबर और 3 नवंबर को 5वीं क्लास तक के स्कूल बंद रहेंगे. उन्होंने का था कि प्रदूषण को ध्यान में रखते हुए स्कूलों को बंद करने का फैसला लिया गया है।
आपको बता दें कि इससे पहले राजधानी दिल्ली में एयर क्वालिटी के गंभीर श्रेणी में पहुंचने के बाद जीआरएपी के तीसरे चरण को लागू कर दिया गया. इसके तहत राजधानी दिल्ली में गैर-जरूरी निर्माण गतिविधियों और डीजल से चलने वाले ट्रकों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाने का निर्देश दिया गया. बता दें कि दिल्ली-एनसीआर में सर्दी के मौसम के दौरान केंद्र सरकार की वायु प्रदूषण नियंत्रण योजना जीआरएपी लागू की जाती है. शाम 5 बजे दिल्ली का एक्यूआई 402 रहा. दिल्ली-एनसीआर में वायु गुणवत्ता की स्थिति की समीक्षा से संबंधित बैठक में सीएक्यूएम ने कहा कि प्रतिकूल मौसम और जलवायु परिस्थितियों की वजह से प्रदूषण का स्तर अभी और बढ़ने की आशंका है।
सीएक्यूएम क्षेत्र में प्रदूषण से राहत पाने के लिए रणनीति तैयार करने वाला एक वैधानिक निकाय है. एक्यूआई के आधार पर जीआरएपी को 4 चरणों में वर्गीकृत किया गया है. पहला चरण एक्यूआई- 201 से 300 (खराब), दूसरा चरण एक्यूआई- 301 से 400 (बहुत खराब), तीसरा चरण एक्यूआई- 401 से 450 (गंभीर) और चौथा चरण एक्यूआई- 450 (अति गंभीर) होने पर लागू किया जाता है।
केंद्र सरकार बनाएगी LGBTQIA+ समुदाय के लिए समिति, जानिए किसकी होगी अध्यक्षता
सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन