September 9, 2024
  • होम
  • Delhi Air Pollution: 'दिल्ली में प्रदूषण स्तर में 50 फीसदी से ज्यादा की गिरावट', दिल्ली सरकार ने की लोगों से खास अपील

Delhi Air Pollution: 'दिल्ली में प्रदूषण स्तर में 50 फीसदी से ज्यादा की गिरावट', दिल्ली सरकार ने की लोगों से खास अपील

  • WRITTEN BY: Arpit Shukla
  • LAST UPDATED : November 12, 2023, 12:51 pm IST

नई दिल्ली। बारिश के बाद दिल्ली में प्रदूषण का स्तर कम हुआ है। जिसको लेकर दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय का भी बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि प्रदूषण के स्तर में 50 फीसदी से ज्यादा गिरावट देखी जा रही है। वहीं उन्होंने दिल्ली के लोगों और दिल्ली के आसपास के प्रदेशों में रहने वाले सभी लोगों से अपील की है कि वे पटाखे ना जलाएं, प्रदूषण को कम करने में मदद करें और इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पराली की घटनाएं अब पहले से कम हो रही हैं। उन्होंने कहा कि सबके सामूहिक और सक्रिय प्रयास से इसपर लगाम लगाना आसान रहेगा।

दिल्ली सरकार की अपील

पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि सभी लोगों की नजर इसपर टिकी हुई है कि आज दिपावली की शाम को दिल्ली और आसपास के राज्यों में कितने पटाखे जलाए जाते हैं। उससे कल दिल्ली के प्रदूषण के हालात क्या होते हैं। उन्होंने कहा कि दिवाली दियों का पर्व है। मेरी दिल्ली और आसपास के लोगों से अपील है कि वो दिये जलाएं और पटाखें जलाकर लोगों की सांसों के लिए दिक्कत ना खड़ा करें। क्योंकि पर्व खुशियां बांटने का होता है. लेकिन अगर आज पटाखें जलते है तो कल फिर प्रदूषण का स्तर बढ़ेगा तो हमें यह ना कहना पड़े कि काश हमने पटाखें ना जलाएं होते।

लोगों को हुई थी परेशानी

मंत्री गोपाल राय ने कहा कि पिछले 10-12 दिनों तक हम सब लोगों को प्रदूषण की परेशानी झेलनी पड़ी थी। उसे देखते हुए लगता है कि हमको अब सख्ती नहीं करनी चाहिए क्योंकि जब हम सबको प्रदूषण से परेशान है और हमारी आंखों में जलन हो रही थी या फिर सांस लेने में दिक्कत हो रही थी। उन्होंने कहा कि तो हम वो काम क्यों करें जिससे खुद के लिए परेशानी खड़ी हो और दूसरों को भी परेशानी में डाले। इसलिए अब सबकों जिम्मेदारी निभाने का समय है।

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन