Tuesday, May 30, 2023

कर्नाटक में मास्क की वापसी तो मुंबई, दिल्ली AIIMS ने जारी की एडवाइज़री

नई दिल्ली. देश में कोरोना के मामले बहुत तेज़ी से बढ़ रहे हैं, दरअसल, देश में कोरोना के नए वैरियंट BF.7 के 4 मरीज मिलने से वायरस के फैलने की चिंता और बढ़ गई है. अब देशभर में संक्रमितों की संख्या औ न बढ़े इसके लिए केंद्र और राज्य सरकारों समेत मेडिकल संस्थान भी एक्शन के मोड में आ गए हैं. ऐसे में, राज्य सरकारों ने भी गाइडलाइंस जारी कर दी है.

कर्नाटक में मास्क अनिवार्य

गुरुवार को कर्नाटक के स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना को लेकर एडवाइज़री जारी की है. जिसमें मास्क को राज्य में फिर एक बार अनिवार्य कर दिया गया है. राज्य सरकार द्वारा जारी की गई एडवाइज़री के मुताबिक, लोगों को कोरोना से बचने के लिए दिशा निर्देशों का पालन करना होगा.
एडवाइज़री के मुताबिक, मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया गया है. इसके अलावा, विदेश से आने वाले हर एक यात्री की रैंडम सैम्पलिंग की जाएगी. साथ ही अस्पताल में ऑक्सीजन सिलिंडर और बेड की भी व्यवस्था कर दी गई है.

यूपी सरकार भी सख्त

ऐसे में, उत्तर प्रदेश की योगी सरकार भी कोरोना को लेकर अलर्ट हो गई है और इस संबंध में अब ताजमहल देखने आने वाले पर्यटकों का कोविड टेस्ट कराया जा रहा है. वहीं दिन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोरोना को लेकर एक समीक्षा बैठक की थी, बैठक के बाद उन्होंने भीड़भाड़ वाले सार्वजनिक स्थानों पर फेस मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया है. इसके अलावा नए वैरिएंट पर नजर रखने और हर पॉजिटिव केस की जीनोम सिक्वेंसिंग करवाने के भी निर्देश दिए हैं.

एम्स ने भी जारी की एडवाइजरी

भारत में कोरोना को लेकर सख्त नियमों को लागू करना शुरू हो गया है, इसकी शुरुआत एम्स ने कर दी है. एम्स ने इस संबंध में एडवाइजरी जारी की है, जिसके तहत अब एम्स के हर कर्मचारी को कोरोना नियमों का पालन करना होगा. इसके अलावा लोगों का मास्क पहनना भी अनिवार्य हो गया है, साथ ही 5 से ज्यादा लोगों के जमावड़े पर रोक लगा दी गई. वहीं, कैंटीन में भी भीड़भाड़ से बचने को कहा गया है.

 

दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!

India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार

Latest news