बेंगलुरु। कर्नाटक के भावी मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और भावी डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने राज्यपाल से मुलाकात की है. राज्यपाल से मिलकर उन्होंने कर्नाटक में कांग्रेस की सरकार बनाने का दावा पेश किया है.
सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार ने कई विधायकों के साथ राज्यपाल थावरचंद गहलोत से उनके आवास पर मुलाकात की है. इसके साथ ही कांग्रेस ने कर्नाटक में पार्टी की सरकार बनाने का दावा पेश किया है. राज्यपाल से मिलने के दौरान डी के शिवकुमार ने उनके पैर छूकर आशीर्वाद भी लिया.