लखनऊ। दिल्ली के पूर्व सांसद एवं कांग्रेस के दलित नेता उदित राज के एक बयान पर हड़कंप मच गया है। दरअसल उदित राज ने विवादित बयान देते हुए राम मंदिर पर बुलडोजर चलाने की बात कह दी है। अयोध्या में एक लड़की के साथ हुए गैंगरेप को लेकर उदित राज ने यह विवादित टिप्पणी की। उदित राज के सोशल मीडिया पोस्ट पर लोगों ने नाराजगी जाहिर की है।
बता दें कि पूर्व कांग्रेस सांसद उदित राज ने सोशल मीडिया पर लिखा है कि अयोध्या में राम मंदिर में सफाईकर्मी के रूप में काम करने वाली युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। क्या राम मंदिर पर भी बुलडोज़र चलेगा? कांग्रेस नेता के इस पोस्ट पर यूजर्स भड़क गए हैं और उनके खिलाफ कड़ा एक्शन लेने की मांग की गई है। एक यूजर ने अयोध्या पुलिस को टैग करते हुए लिखा है कि कांग्रेस नेता के खिलाफ फेक न्यूज़ फैलाने के जुर्म में उचित कार्रवाई हो। यह लोगों की भावना को भड़काने का काम कर रहा है।
अयोध्या में राम मंदिर में सफाईकर्मी के रूप में काम करने वाली युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया । क्या राम मंदिर पर भी बुलडोज़र चलेगा ?
— Dr. Udit Raj (@Dr_Uditraj) September 16, 2024
बता दें कि अयोध्या पुलिस ने रविवार को एक बयान जारी कर कहा कि सोशल मीडिया पर भ्रामक खबर फैलाई जा रही है। अयोध्या पुलिस दुष्कर्म की घटना के संबंध में भ्रामक खबरें का खंडन करती है। पुलिस का कहना है कि पीड़िता ने मजिस्ट्रेट के सामने दिए बयान में कहा कि वह अपने परिचित के साथ अलग-अलग तारीख में अलग-अलग जगहों पर गई थी। तभी उसके साथियों ने साथ दुराचार किया। घटना का राम मंदिर से कोई संबंध नहीं है।
दिल्ली को नया CM मिल गया! केजरीवाल ने एक चाल से मोदी-राहुल को लपेट लिया
PM मोदी से अलग होने के बाद इस घर में रहती हैं जशोदाबेन, आखिर कैसे करती हैं गुजारा?