पीएम मोदी के विदेश दौरे से लौटने के बाद राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शपथ ग्रहण हो सकता है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 10 से 13 फरवरी तक फ्रांस और अमेरिका की यात्रा पर रहेंगे।
नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव में प्रचंड जीत हासिल करने के बाद भारतीय जनता पार्टी में मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर चर्चा तेज हो गई है। पार्टी ने 27 साल से अधिक समय के बाद दिल्ली की सत्ता में वापसी की है। 70 सदस्यीय विधानसभा में बीजेपी ने 48 सीटें जीती हैं। वहीं आम आदमी पार्टी 22 सीटों पर ही सिमट गई। दिल्ली के मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर आज गृह मंत्री अमित शाह के आवास पर बैठक हुई। इस बैठक में जेपी नड्डा, बैजयंत पांडा और बीएल संतोष मौजूद रहे। वहीं, अब शपथ ग्रहण समारोह को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है।
जानकारी के मुताबिक, पीएम मोदी के विदेश दौरे से लौटने के बाद राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शपथ ग्रहण हो सकता है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 10 से 13 फरवरी तक फ्रांस और अमेरिका की यात्रा पर रहेंगे। प्रधानमंत्री 14 फरवरी को देश वापस लौटेंगे। इसके बाद ही यह शपथ ग्रहण समारोह होगा। इसमें एनडीए नेताओं के शामिल होने की उम्मीद है। इसके अलावा एनडीए शासित सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों को भी आमंत्रित किया जाएगा।
5 फरवरी को हुए मतदान में भाजपा को 45.56 फीसदी और आप को 43.57 फीसदी वोट मिले। आपको बता दें कि भाजपा ने 48 सीटें जीती हैं। इनमें से 4 अनुसूचित जाति (एससी) और 16 अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के उम्मीदवार भी शामिल हैं। दिल्ली के सीमावर्ती इलाकों में भी भाजपा ने शानदार प्रदर्शन किया। कुल 22 ऐसी सीटें हैं, जो हरियाणा और यूपी की सीमा से लगती हैं और जहां हरियाणा और यूपी के लोगों का प्रभाव है, इनमें से 15 सीटें बीजेपी के खाते में गई हैं।
ये भी पढ़ेंः- एक बिहारी केजरीवाल पर भारी! यूपी-बिहार को गाली देने वाले को पूर्वांचली वोटरों ने दिखाया बाहर का रास्ता
दिल्ली के CM पद से आतिशी ने दिया इस्तीफा, AAP की हार के बाद LG वीके सक्सेना को सौंपा त्यागपत्र