लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने 2021 बैच के 16 आईपीएस को नई तैनाती दी है। इन सभी अफसरों का प्रमोशन इसी साल जनवरी माह में हुआ था। ज्यादातर अफसरों का जहां तैनात हैं, उसी जिले में सहायक पुलिस अधीक्षक से अपर पुलिस अधीक्षक बना दिया गया है। कानपुर में सहायक पुलिस अधीक्षक अंजलि विश्वकर्मा को जिले का अतिरक्ति पुलिस आयुक्त बनाया गया है।
UP IPS Transfer: यूपी मे 16 आईपीएस अधिकारियों का ट्रांसफर. #UPIPSTransfer #IPSTransfer #UPNews #IPSOfficer #InKhabar #LatestNews pic.twitter.com/xtwJz3RqbQ
— InKhabar (@Inkhabar) March 19, 2025
किरन यादव द्वितीय को लखनऊ में, अमृत जैन को अलीगढ़ में, अंशिका वर्मा को बरेली में आदित्य को आगरा में, कुंवर आकाश सिंह को मुरादाबाद में सहायक पुलिस अधीक्षक से अपर पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। वहीं अनंत चंद्रशेखर को आजमगढ़ से चंदौली, शुभम अग्रवाल को आजमगढ़ से भदोही, मुरादाबाद से कानपुर नगर, आरवी कुमार को गोरखपुर से लखनऊ, व्योम बिंदल को मुजफ्फरनगर से सहारनपुर, अरुण सिंह को अयोध्या से मैनपुरी और भंवरे दीक्षा अरुण को अलीगढ़ से शाहजहांपुर अपर पुलिस अधीक्षक के रूप में तैनात किया गया है।
ओ भाई गजब! पति से हुई लड़ाई तो बिजली टॉवर पर चढ़ गई महिला, मनाने गई पुलिस को बेलने पड़ गए पापड़